-फिनटेक जगत में भागीदार से प्रमुख वास्तुकार बनने तक वैश्विक पहलों का नेतृत्व कर रहा भारत
मुंबई, 08 अक्टूबर (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को 'ग्लोबल फिनटेक फेस्ट' में कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि सरकार घरेलू अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने, बुनियादी ढांचे के निर्माण और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का विस्तार करने के लिए कई पहल कर रही है। गोयल ने कहा कि फिनटेक जगत में भागीदार से लेकर अब प्रमुख वास्तुकार बनने तक भारत वैश्विक पहलों का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक एआई परिदृश्य में अग्रणी भूमिका निभाएगा।
गोयल ने कहा कि आज दुनिया भारत की ओर विश्वास और भरोसे से देख रही है। उनहोंने कहा कि भारत के साथ साझेदारी उच्च-गुणवत्ता वाली प्रतिभा, कौशल, वस्तुओं और सेवाओं की गारंटी देती है, और समय पर डिलीवरी की प्रतिबद्धता भी। 'भारत का डिजिटल वादा: सभी के लिए विश्वास, व्यापार और प्रौद्योगिकी का निर्माण' विषय पर उन्होंने कहा कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। वाणिज्य मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि हम वैश्विक स्तर पर एआई को अपनाने में अग्रणी होंगे और हमारी युवा प्रतिभाएं हमारी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए इस क्षेत्र में अग्रणी बनने की हमारी यात्रा में सहायक होंगी। गोयल ने कहा कि यह संपूर्ण बुनियादी ढांचा ये सुनिश्चित करेगा कि मुंबई का प्रत्येक नागरिक एक घंटे से भी कम समय में घर से कार्यस्थल तक पहुंच सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर