करण जौहर ने प्रोडक्शन हाउस के लिए किराए पर लिया नया ऑफिस

युगवार्ता    08-Oct-2025
Total Views |
करण जौहर - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


निर्माता-निर्देशक करण जौहर का प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड लगातार अपने बिज़नेस नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। इसी क्रम में कंपनी ने मुंबई के अंधेरी में एक नया, शानदार ऑफिस किराए पर लिया है। यह दफ्तर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक स्थित है और इसकी भव्यता देखकर कोई भी दंग रह जाए। रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मा प्रोडक्शन ने यह नया दफ्तर चार साल की अवधि के लिए किराए पर लिया है। इस ऑफिस का मासिक किराया 15 लाख रुपये तय हुआ है, जबकि हर साल 5 प्रतिशत की वृद्धि होगी। इस तरह, वर्ष 2025 में इस संपत्ति पर कुल खर्च 7.75 करोड़ रुपये तक पहुंचेगा।

संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज़ों के अनुसार यह डील पिछले माह सितंबर में आधिकारिक तौर पर रजिस्टर्ड की गई है। दफ्तर मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित 'सिग्नेचर बाय लोटस डेवलपर्स’ बिल्डिंग में है, जो शहर के प्रमुख कारोबारी केंद्रों में से एक मानी जाती है। धर्मा प्रोडक्शन का यह नया ऑफिस 5,500 वर्ग फुट में फैला हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक इस डील पर 2.04 लाख रुपये का स्टाम्प और 1,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क अदा किया गया है। इसके अलावा, 1 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा की गई है।

करण जौहर ने पिछले साल भी मुंबई में एक अन्य ऑफिस किराए पर लिया था, जिसका किराया 8 लाख रुपये प्रति माह था। यानी अब उन्होंने पहले से भी बड़ा और अधिक प्रीमियम दफ्तर लिया है, जो धर्मा प्रोडक्शन के विस्तार की ओर इशारा करता है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, करण जौहर की कुल संपत्ति 1,880 करोड़ रुपये आंकी गई है। वे न सिर्फ हिंदी सिनेमा के सफलतम निर्माताओं में से एक हैं, बल्कि एक लेखक, होस्ट और फैशन आइकन के रूप में भी पहचाने जाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags