लेबनान के क्रिश्चियन नेता का हिज्बुल्लाह को चेतावनी - “जितनी जल्दी हो सके हथियार सौंपें”

युगवार्ता    08-Oct-2025
Total Views |

माराब, 07 अक्टूबर (हि.स.)। लेबनान के प्रमुख क्रिश्चियन राजनेता समीर गियागिया ने हिज्बुल्लाह से अपने हथियार राज्य को तुरंत सौंपने का आह्वान किया है। उसने चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान समर्थित इस समूह के पास अब विकल्प समाप्त हो चुके हैं।

गियागिया ने अपनी निवासस्थान माराब, बीरुत के उत्तर से दिए इंटरव्यू में कहा कि “हिज्बुल्लाह के पास कोई विकल्प नहीं बचा है, उन्हें अपने हथियार लेबनान राज्य को सौंपने होंगे… क्योंकि राज्य ने यह निर्णय लिया है।”

ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह पिछले साल गाजा युद्ध में अपने फिलिस्तीनी सहयोगी हमास के पक्ष में हस्तक्षेप के बाद इजराइल द्वारा कमजोर किए जाने के बाद अपनी हथियार देने के लिए बढ़ते दबाव में है।

अमेरिकी दबाव और इजराइल की संभावित सैन्य कार्रवाई के डर के बीच, लेबनानी सरकार इस समूह को निर्बल करने की कोशिश कर रही है, और सेना ने देश के दक्षिण में इसे लागू करने की योजना शुरू कर दी है।

गियागिया ने कहा, “हिज्बुल्लाह को निश्चित रूप से हमास के साथ वर्तमान स्थिति से सीख लेनी चाहिए। यही एक और कारण है कि उन्हें जल्द से जल्द हथियार राज्य को सौंपने चाहिए।”

उन्होंने यह भी कहा कि हिज्बुल्लाह का हथियार रखने का विरोध इसे राजनीतिक खेल और कानून के बाहर रखता है, और इसे राज्य के खिलाफ विद्रोही के रूप में पेश करता है।

गियागिया ने दावा किया कि हिज्बुल्लाह के हथियार छोड़ने के निर्णय पर असली प्रभाव ईरान का है, जो लंबे समय से समूह को धन और हथियार मुहैया कराता रहा है। उन्होंने चेताया कि “जितना अधिक समय हिज्बुल्लाह हथियार छोड़ने में विलंब करेगा, उतना ही उसका लेबनान में मुख्य राजनीतिक खिलाड़ी बनने का प्रभाव कम होगा।”

हिज्बुल्लाह 1975-1990 के लेबनान गृह युद्ध के बाद हथियार रखने वाला एकमात्र प्रमुख समूह बना, जबकि अन्य प्रमुख समूहों ने हथियार छोड़ दिए थे। गियागिया ने कहा कि राज्य को हथियारों पर एकाधिकार लागू करने में अधिक कठोरता दिखानी होगी।

गियागिया ने यह भी व्यक्त किया कि हिज्बुल्लाह का हमास के समर्थन में युद्ध करना स्पष्ट रूप से नुकसानदेह था और परिणाम पहले से ही तय थे।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags