रूस का यूक्रेन के बड़े भू-भाग पर नियंत्रण, कीव ने 1,355 से ज्यादा सैनिकों को खोया

युगवार्ता    08-Oct-2025
Total Views |
रूस का सैन्य साजो-सामान। फोटो - तास


मॉस्को, 08 अक्टूबर (हि.स.)। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसके सैनिकों ने पिछले दिनों यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान के दौरान डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक और जापोरोजे क्षेत्र के दो गांवों को आजाद कराया है। इस बीच वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की बैठक में खुलासा किया गया कि रूस ने इस साल लड़ाई में यूक्रेन के बड़े भू-भाग को नियंत्रण में ले लिया है। यही नहीं, गत दिवस युद्ध के मैदान में यूक्रेन के 1,355 से ज्यादा सैनिक मारे गए।

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास और अरब न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान के तहत पिछले दिन डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक और ज़ापोरोज़े क्षेत्र के दो गांवों को आजाद कराया। मंत्रालय ने बयान में कहा, युद्ध समूह दक्षिण की इकाइयों ने सक्रिय अभियानों के माध्यम से डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक में फ्योदोरोव्का बस्ती और युद्ध समूह पूर्व की इकाइयों ने जापोरोजे क्षेत्र में नोवोवासिलेवस्कॉय बस्ती को आजाद कराया।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि सेना ने इस साल लगभग 5,000 वर्ग किलोमीटर यूक्रेनी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है और युद्धक्षेत्र पर पूर्ण रणनीतिक नियंत्रण बनाए रखा है। पुतिन ने रूसी शीर्ष सैन्य कमांडरों की बैठक में कहा कि यूक्रेन की सेना मोर्चे के सभी क्षेत्रों से पीछे हट रही है। उन्होंने कहा कि कीव रूसी क्षेत्र में व्यापक हमला करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इससे साढ़े तीन साल से भी अधिक पुराने युद्ध की स्थिति बदलने में कोई मदद नहीं मिलेगी। पुतिन ने कहा कि इस वर्ष, हमने लगभग 212 बस्तियों को भी मुक्त कराया है।

रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख जनरल वालेरी गेरासिमोव ने शीर्ष अधिकारियों की बैठक में बताया कि रूसी सैनिक सभी दिशाओं में आगे बढ़ रहे हैं। उधर, यूक्रेन में सैन्य अभियान पर जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सभी अग्रिम पंक्ति के क्षेत्रों में रूसी सेना के साथ लड़ाई में यूक्रेनी सेना ने 1,355 से अधिक सैनिकों को खोया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में यूक्रेन के टैंक, बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, जैमिंग स्टेशन, रेजिमेंट, मशीनीकृत ब्रिगेड, पैदल सेना ब्रिगेड ,तोपखाना, आठ डिपो,असॉल्ट ब्रिगेड, नेशनल गार्ड ब्रिगेड को नुकसान पहुंचाया गया है। रूस की सेना ने यूक्रेन को तगड़ा नुकसान पहुंचाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Tags