नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर लॉन्च पैड्स पर आतंकियों की मौजूदगी : आईजी अशोक यादव

युगवार्ता    08-Oct-2025
Total Views |
आतंकवादी नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर लॉन्च पैड्स पर घात लगाए बैठे हैं-आईजी अशोक यादव


श्रीनगर, 08 अक्टूबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कश्मीर फ्रंटियर के आईजी अशोक यादव ने बुधवार को दावा किया कि नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर लॉन्च पैड्स पर आतंकियों के मौजूद होने की ख़ुफ़िया जानकारी मिली है। इसके बावजूद कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों की सतर्कता और आधुनिक निगरानी उपकरणों के इस्तेमाल के कारण पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशें कामयाब नहीं हो पाई हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद नियंत्रण रेखा पर स्थिति के बारे में पूछे गए एक सवाल पर यादव ने संवाददाताओं से कहा कि जिस तरह से बीएसएफ और सेना ने सतर्कता और आधुनिक निगरानी उपकरणों के इस्तेमाल से नियंत्रण रेखा पर अपना दबदबा बनाया है, उससे यह सुनिश्चित हुआ है कि घुसपैठ की कोशिशें कामयाब न हों। उन्होंने कहा कि सर्दियाँ लगभग दो महीने दूर हैं इसलिए आतंकवादी कोशिशें करते रहेंगे, लेकिन हमारे क्षेत्र पर दबदबे के कारण हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी कोशिश का पता लगाया जाए और उसे नाकाम किया जाए।

लॉन्च पैड्स पर घात लगाए बैठे आतंकवादियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि संख्या समय-समय पर बदलती रहती है। उन्होंने आगे कहा कि लॉन्चिंग पैड्स पर मौजूद सभी आतंकवादी विदेशी हैं। वहां आतंकवादियों की संख्या बदलती रहती है। हालांकि, खुफिया सूचनाओं और विश्लेषणों के अनुसार आमतौर पर यह देखा गया है कि किसी भी समय लगभग 100 से 120 आतंकवादी मौजूद होते हैं।

लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन के इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन के साथ हाथ मिलाने के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि इस तरह के घटनाक्रमों का सभी खुफिया एजेंसियां बारीकी से विश्लेषण कर रही हैं। उस विश्लेषण के आधार पर हम सभी सुरक्षा बलों के साथ मिलकर अपनी ऑपरेशनल योजना बनाते हैं। यह हमारी जानकारी में है और हम इसके आधार पर जवाबी कदम उठा रहे हैं।--------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Tags