(अपडेट) मप्र में कप सिरफ से पीड़ित दो और बच्चों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्‍या 21 हुई

युगवार्ता    08-Oct-2025
Total Views |
कोल्ड्रिफ कप सिरप (प्रतीकात्मक तस्वीर)


- कोल्ड्रिफ निर्माता कंपनी का डायरेक्टर फरार, छिंदवाड़ा पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया

भोपाल, 08 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप की वजह से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार तक कफ सिरप के सेवन के बाद किडनी फेल होने से दो और बच्चों की बुधवार को मृत्यु हो गई। छह वर्षीय दिव्यांशु यदुवंशी और तीन साल के वेदांश काकोड़िया ने नागपुर में दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतक बच्चों की कुल संख्या 21 हो गई है। इनमें 18 बच्चे छिंदवाड़ा, दो बैतूल और एक पांढुर्णा जिले का था। सभी की उम्र आठ वर्ष से कम है।

कोल्ड्रिफ में जहरीला रसायन डायथिलीन ग्लायकाल मानक से 486 गुना अधिक (0.1 प्रतिशत से कम की जगह 48.6 प्रतिशत) मिलाने वाली तमिलनाडु के कांचीपुरम की श्रीसन फार्मास्यूटिकल का डायरेक्टर जी रंगनाथन फरार है। पुलिस उप महानिरीक्षक छिंदवाड़ा जोन राकेश कुमार सिंह ने फरार दवा निर्माता कंपनी श्रीसन फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरर के संचालक रंगनाथन की गिरफ्तारी या गिरफ्तारी कराने वाले व्यक्ति को बीस हजार रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जोन जबलपुर प्रमोद वर्मा ने मामले की विवेचना के लिए विशेष एसआईटी टीम गठित की है। एसडीओपी जितेन्द्र जाट को इस टीम के नेतृत्व में विधिवत साक्ष्य संकलन और चालानी कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। परासिया के बीएमओ डॉ. अंकित सहलाम द्वारा प्रस्तुत आवेदन के आधार पर यह पुष्टि हुई कि औषधि कोल्ड्रिफ में विषैला मिलावटी पदार्थ डाई ईथीलीन ग्लाइकोल पाया गया। इस संबंध में थाना परासिया में 05 अक्टूबर को धारा 105, 276 बी.एन.एस. (भारतीय न्याय संहिता), और 27(ए) औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मध्य प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने कांचीपुरम पहुंचकर बुधवार को जी. रंगनाथन की तलाश में छापेमारी की। एसआईटी ने औषधि प्रशासन व अन्य संबंधित विभागों में दिनभर पूछताछ की और दस्तावेज खंगाले। टीम ने तमिलनाडु पुलिस के सहयोग से फैक्ट्री में कर्मचारियों से पूछताछ की और कार्यालय व अन्य जगहों पर भी दबिश दी। कंपनी के मालिक जी. रंगनाथन के आवास पर भी ताला लगा है। यह जानकारी मिलने के बाद छिंदवाड़ा पुलिस ने जी. रंगनाथन की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की।

कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी को किया गया सील

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल जिले में बच्चों की मौत का कारण बने कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी को तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को सील कर दिया। तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई बेस्ट कंपनी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की भी बात कही है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने बुधवार को बताया कि सरकार ने कंपनी को दूसरा नोटिस जारी किया है, जिसमें पूछा गया है कि डाइएथिलीन ग्लाइकॉल जैसे जहरीले रसायन की मौजूदगी के चलते कंपनी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई क्यों न की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Tags