कानपुर ब्लास्ट : काेई आतंकी कनेक्शन नहीं, पटाखा भंडारण में हुआ था विस्फाेट, एसओ समेत पांच निलंबित

युगवार्ता    09-Oct-2025
Total Views |
कानपुर ब्लास्ट मामले की जांच को पहुंची एटीएस


घटना के बारे में जानकारी देते पुलिस कमिश्रर रघुवीर लाल


खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने धमाके कराने का दावा बेबुनियाद: पुलिस कमिश्नर

कानपुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए ब्लास्ट मामले की प्रारंभिक जांच में अवैध पटाखा भंडारण का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार इस घटना में काेई

आतंकी कनेक्शन नहीं है। इसकी जांच के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) टीम पहुंच गई है। पुलिस कमिश्रर रघुवीर लाल ने इस मामले में एसीपी कोतवाली को हटा दिया और मूलगंज थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि इस घटना का कोई आतंकी कनेक्शन नहीं है। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने धमाके कराने का दावा बेबुनियाद है। विस्फोट वाली जगह पर दुकान से एक क्विंटल पटाखे मिले हैं। एक अन्य गोदाम से तीन क्विंटल पटाखे मिले हैं। इस संबंध में बिना लाइसेंस पटाखे रखने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। अब तक घटना में सम्मिलित 12 व्यक्तियों को हिरासत लिया है। दो स्कूटी घटनास्थल से बरामद की गई हैं, जिसमें एक चोरी की है।

पुलिस कमिश्रर ने बताया कि अवैध पटाखों भंडारण के मामले में मूलगंज थाना प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है। इसके साथ ही साथ सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार शाम 7:15 बजे थाना मूलगंज क्षेत्रान्तर्गत मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में एक खिलौने की दुकान के सामने दो स्कूटी में ब्लास्ट की घटना हुई। घटना में लगभग आठ व्यक्ति घायल हुए हैं। इनमें से चार व्यक्तियों को गंभीर अवस्था में तत्काल लखनऊ रेफर किया गया। शेष चार व्यक्तियों में से दो को मामूली चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया, जबकि दो अन्य का उपचार चिकित्सालय में जारी है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Tags