अफगानिस्तान ने पहले वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

युगवार्ता    09-Oct-2025
Total Views |
विकेट लेने के बाद खुशी मनाते राशिद खान


अबू धाबी, 9 अक्टूबर (हि.स.)।

अफगानिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बुधवार देर रात बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली। शानदार गेंदबाज़ी के बाद रहमत शाह और रहमानुल्लाह गुरबाज़ की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत अफगान टीम ने 222 रनों के लक्ष्य को 47.1 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। तेज गेंदबाज़ अजमतुल्लाह ओमरजई ने शुरुआती झटके देकर मेज़बान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। टॉप-3 बल्लेबाज़ सिर्फ 53 रन पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद तौहीद ह्रिदॉय (56 रन) और मेहदी हसन मिराज़ (60 रन) ने चौथे विकेट के लिए 101 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को संभाला।

लेकिन एक गलत कॉल के चलते तौहीद रन आउट हो गए और यहीं से बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई। राशिद खान ने अपने तीसरे स्पेल में आते ही मिराज़ को एलबीडब्ल्यू कर 200वां वनडे विकेट झटका। उन्होंने जल्दी ही जाकिर अली और नुरुल हसन को भी आउट कर मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया। राशिद ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि ओमरजई ने 40 रन पर 3 विकेट हासिल किए। ग़ज़नफ़र ने भी 2 विकेट झटके। पूरी बांग्लादेश टीम 48.5 ओवर में 221 रन पर सिमट गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। इब्राहिम ज़द्रान और रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने पहले 10 ओवर में 50 रन जोड़ दिए। ज़द्रान 25 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गुरबाज़ ने 50 रन की पारी खेली। रहमत शाह ने भी 50 रन बनाए और मध्यक्रम को मज़बूती दी।

हालांकि दोनों सेट बल्लेबाज़ अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद आउट हो गए, लेकिन ओमरजई (40) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 59 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की ओर अग्रसर कर दिया। अंत में मोहम्मद नबी ने छक्का लगाकर 17 गेंद शेष रहते मैच समाप्त किया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

बांग्लादेश – 221 रन (48.5 ओवर)

मेहदी हसन मिराज़ 60, तौहीद ह्रिदॉय 56; राशिद खान 3/38, अजमतुल्लाह ओमरजई 3/40

अफगानिस्तान – 226/5 (47.1 ओवर)

रहमानुल्लाह गुरबाज़ 50, रहमत शाह 50; तंज़ीम हसन साकिब 3/31, मेहदी हसन मिराज़ 1/32

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags