नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (हि.स)। एयरलाइन कंपनी अकासा एयर की सह-संस्थापक और अंतरराष्ट्रीय परिचालन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलू खत्री ने इस्तीफा दे दिया है। वह कंपनी की कार्यकारी समिति की सदस्य भी हैं।
अकासा एयर ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि उसकी सह-संस्थापक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय) नीलू खत्री ने एक नया पेशेवर रास्ता अपनाने के लिए अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। भारतीय वायु सेना की पूर्व अधिकारी खत्री अकासा एयर की संस्थापक टीम के सदस्यों में से एक थीं, जिसका परिचालन अगस्त 2022 में शुरू हुआ था।
कंपनी के मुताबिक उन्होंने एयरलाइन के प्रारंभिक चरण के दौरान इसके परिचालन ढांचे को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, क्योंकि इस एयरलाइन कंपनी ने अपने घरेलू नेटवर्क का तेजी से विस्तार किया। इसके साथ ही इस वर्ष की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रवेश किया।
कंपनी के प्रवक्ता ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, अकासा एयर पुष्टि करता है कि सह-संस्थापक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय) नीलू खत्री ने अपनी पेशेवर यात्रा को एक नई दिशा देने के लिए कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। अकासा एयर में शुरू से ही विश्वास रखने वाली नीलू खत्री हमारे विजन को साकार करने और हमारी शुरुआती सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही हैं। कंपनी उनके इस योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करती है और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर