ब्यूनस आयर्स, 09 अक्टूबर (हि.स.)। अर्जेंटीना की एक अदालत ने बुधवार को देश की पूर्व उपराष्ट्रपति और विपक्ष की प्रमुख नेता क्रिस्टिना फर्नांडीज डी किर्चनर की हत्या के प्रयास के मामले में दो लोगों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई। यह हमला वर्ष 2022 में हुआ था, जब किर्चनर उपराष्ट्रपति पद पर थीं।
अदालत ने फर्नांडो साबाग मोंटिएल, जो ब्राजील का नागरिक है और अर्जेंटीना में रह रहा था, को हत्या के प्रयास के अपराध में 10 साल की सजा सुनाई। वहीं उसकी पूर्व प्रेमिका ब्रेंडा उलिआर्टे को अपराध में सहयोगी होने के लिए 8 साल की सजा दी गई।
मोंटिएल ने उस वक्त किर्चनर के सिर के ठीक पास लोडेड पिस्तौल तानकर ट्रिगर दबाया था, लेकिन हथियार नहीं चला। बाद में उसने अदालत में स्वीकार किया कि उसका उद्देश्य किर्चनर की हत्या करना था।
देश की सबसे प्रभावशाली राजनीतिक हस्तियों में शामिल किर्चनर पर हुए इस हमले ने पूरे अर्जेंटीना को झकझोर दिया था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी निंदा हुई थी।
गौरतलब है कि क्रिस्टिना किर्चनर इस समय एक अलग भ्रष्टाचार मामले में गृह नजरबंदी (हाउस अरेस्ट) में हैं।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय