अहमदाबाद, 09 अक्टूबर (हि.स.)। वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही 11वीं एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप के छठे दिन गुरुवार को खेले गए महिला वाटर पोलो क्वार्टर फाइनल में भारत को चीन के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। चीन ने यह मुकाबला 34-6 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
मैच की शुरुआत से ही चीन ने आक्रामक प्रदर्शन किया और पहले क्वार्टर में ही बढ़त बना ली। चीन की ली पेयांग, ली लिनयुन और ली जियान्यु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात-सात गोल दागे, जबकि हान वेन ने छह और वांग शिन ने तीन गोल किए। भारत की ओर से ध्रुति कार्तिकेय ने तीन गोल दागकर शीर्ष स्कोरर रहीं। कप्तान वर्षा सुरेश, सफवा साकीर और कृषा पुरोकायस्ता ने एक-एक गोल किया।
महिला वर्ग के अन्य क्वार्टर फाइनल में जापान ने हांगकांग को 20-16 से हराया। जापान की शिबाता कनाडे ने पाँच गोल किए, जबकि कप्तान फुकुदा शोका और एगुची सेइरा ने चार-चार गोल दागे। हांगकांग की हो चेउक किउ ने पाँच गोल कर शीर्ष स्कोरर रहीं।
इसी तरह कजाकिस्तान ने सिंगापुर को 10-7 से मात दी। विजेता टीम के लिए वोरोन्त्सोवा ओल्गा और रुडनेवा येलिज़ावेता ने तीन-तीन गोल किए। थाईलैंड ने एक अन्य मुकाबले में उज़्बेकिस्तान को 8-6 से पराजित किया, जिसमें कप्तान थिनविलई जनिस्ता और पुआंगटोंग क्रित्साना ने दो-दो गोल किए।
पुरुष वर्ग में भी क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। ईरान ने थाईलैंड को 21-6 से हराया, जबकि चीन ने सिंगापुर को 18-12 से मात दी। इसके अलावा जापान ने हांगकांग को 29-12 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। जापान के लोरे जुन ने आठ और कप्तान उरा एनिशी ने पांच गोल दागे।
भारत की महिला टीम भले ही हार गई हो, लेकिन ध्रुति कार्तिकेय के शानदार प्रदर्शन ने टीम के जज्बे को जीवित रखा और आने वाले मुकाबलों के लिए उम्मीदें कायम की हैं।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय