पेशावर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान में एक पुलिस चौकी पर बलाेच लड़ाकाें के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी।
अधिकारियों ने गुरुवार को हमले की पुष्टि की। डॉन अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक डेरा इस्माइल खान के क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी अशफाक अनवर ने बताया कि क्षेत्र के खुट्टी इलाके में एक पुलिस चौकी पर उग्रवादियाें ने कई तरफ से हमला बाेला। उन्हाेंने पुष्टि की कि हमले में गंभीर रूप से घायल चौकी प्रभारी अहमद नवाज की माैत हो गई है।
गाैरतलब है कि हाल ही में बलाेच लड़ाकाें ने प्रांत के कई इलाकों में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाते हुए कई हमले किए हैं।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल