फर्रुखाबाद, 9 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के माेहम्मदाबाद क्षेत्र में बनी हवाई पट्टी पर एक प्राइवेट चार्टर प्लेन उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट सहित पांच लाेग सवार थे। सभी सुरक्षित हैं।
अधिकारियों के मुताबिक माेहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर प्राइवेट चार्टर प्लेन उड़ान भरते समय रनवे पर फिसल गया और पास की झाड़ियाें में घुस गया। विमान मे एक बीयर कंपनी के एमडी अजय अराेड़ा, एसबीआई अधिकारी सुमित शर्मा, डीपीओ राकेश टीकू के अलावा पायलट कैप्टन नसीब वामल और प्रतीक फर्नांडीज सवार थे। इस हादसे में सभी लाेग बच गए। विमान दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है...।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील सक्सेना