दिल्ली, 09 अक्टूबर (हि.स.)। भारत के स्कीट शूटर 10 अक्टूबर से एथेंस (ग्रीस) के मलाकासा शूटिंग रेंज पर शुरू हो रही अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व चैंपियनशिप शॉटगन 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रतियोगिता की शुरुआत पुरुषों और महिलाओं की स्कीट स्पर्धा के पहले दो क्वालिफिकेशन राउंड से होगी। भारत की पुरुष टीम का नेतृत्व ओलंपियन मयराज अहमद खान और हाल ही में एशियाई चैंपियन बने अनंतजीत सिंह नारुका करेंगे, जबकि तीसरे सदस्य होंगे भवतेग सिंह गिल।
महिला वर्ग में ओलंपियन और पूर्व जूनियर विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता रायज़ा ढिल्लों टीम की अगुवाई। उनके साथ गणेमत सेखों और परीनाज़ धालीवाल मैदान में उतरेंगी। शिमकेंट में एशियाई चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अनंतजीत नारुका अब 121 शीर्ष निशानेबाज़ों की मज़बूत लाइन-अप का हिस्सा होंगे। इस सूची में चार बार के ओलंपिक और तीन बार के विश्व चैंपियन अमेरिका के विंसेंट हैनकॉक भी शामिल हैं, जिन्हें स्कीट शूटिंग इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में गिना जाता है। भारत के सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय स्कीट शूटर मयराज अहमद खान भी अपने अनुभव के दम पर तीसरा व्यक्तिगत आईएसएसएफ पदक जीतने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे।
पेरिस 2024 के स्वर्ण पदक विजेता हैनकॉक ने इस साल की शुरुआत में लोनेटो में भी स्वर्ण जीता था। उनके साथ पेरिस ओलंपिक रजत विजेता कॉनर प्रिंस, 2023 विश्व चैंपियनशिप रजत विजेता ईतु कालियोइनेन (फिनलैंड) और कांस्य विजेता अजमी मेहेलबा (मिस्र) भी प्रतिस्पर्धा में होंगे।
पुरुष वर्ग में प्रतिस्पर्धा और रोमांच बढ़ाने के लिए कई विश्व रैंकिंगधारी शूटर भी मौजूद रहेंगे, जिनमें विश्व नंबर 1 क्रिश्चियन एलियट (अमेरिका) शामिल हैं, जिन्होंने ब्यूनस आयर्स में स्वर्ण और लीमा में रजत जीता। उनके साथ विश्व नंबर 3 हेक्टर आंद्रेस फ्लोरेस बराहोना (चिली), विश्व नंबर 4 याकूब टोमाचेच (चेकिया) और विश्व नंबर 6 डेनियल कोरचाक (चेकिया), जो लोनेटो के कांस्य पदक विजेता हैं, भी मैदान में होंगे।
लाइन-अप में विश्व नंबर 8 हेनरिक जैनसन (स्वीडन), लोनेटो के रजत पदक विजेता, और विश्व नंबर 10 डेनमार्क के जेस्पर हैनसेन, निकोसिया के रजत पदक विजेता, भी शामिल हैं — जो इस स्पर्धा को अत्यंत प्रतिस्पर्धी बना रहे हैं।
महिला स्कीट प्रतियोगिता में 63 खिलाड़ी शीर्ष सम्मान के लिए दावेदारी पेश करेंगी। रायज़ा ढिल्लों इस चैंपियनशिप में जूनियर विश्व कप सुहल और नई दिल्ली में लगातार दो रजत पदकों और लीमा सीनियर विश्व कप में शानदार पांचवें स्थान की उपलब्धि के बाद उतर रही हैं।
गणेमत सेखों, जो खुद भी पूर्व जूनियर विश्व चैंपियनशिप रजत विजेता हैं, अपने अनुभव और निरंतर प्रदर्शन के साथ भारतीय टीम को मज़बूती प्रदान करेंगी, और अपना तीसरा व्यक्तिगत आईएसएसएफ पदक जीतने की कोशिश करेंगी।
महिला वर्ग में विश्व नंबर 1 अमेरिका की सामंथा साइमॉन्टन शीर्ष दावेदार होंगी, जिन्होंने लोनेटो में स्वर्ण, तथा लीमा और निकोसिया में रजत पदक जीते हैं। उनके साथ उनकी हमवतन डानिया जो विज़ी, विश्व नंबर 3 और बाकू विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता, भी मजबूत दावेदारी पेश करेंगी। विज़ी ने इस वर्ष बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए ब्यूनस आयर्स में स्वर्ण, लोनेटो में रजत और लीमा में कांस्य पदक जीते हैं।
विश्व नंबर 2 अरिना कुज़नेत्सोवा (एआईएन), जो निकोसिया की स्वर्ण और ब्यूनस आयर्स की कांस्य पदक विजेता हैं, और मेज़बान ग्रीस की विश्व नंबर 6 एमानुएला कत्ज़ौराकी, बाकू विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता, भी मुकाबले में शामिल होंगी।
महिला स्कीट में प्रतिस्पर्धा को और दिलचस्प बनाएंगी अमेरिका की दिग्गज शूटर किम्बर्ली रोड (विश्व नंबर 11) — जो छह बार की ओलंपियन और तीन बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं — तथा चीन की जियांग यीटिंग (विश्व नंबर 7), जो जूनियर विश्व रिकॉर्ड धारक और पेरिस 2024 मिक्स्ड टीम कांस्य पदक विजेता हैं।
स्कीट क्वालिफिकेशन राउंड 10 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होंगे, जहां खिलाड़ी पहले दिन और दूसरे दिन 50-50 लक्ष्य भेदेंगे, जबकि 12 अक्टूबर को 25 लक्ष्य होंगे। कुल 125 लक्ष्यों के बाद पुरुषों और महिलाओं के शीर्ष छह निशानेबाज़ फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे। फाइनल्स 12 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे (महिला) और 7:00 बजे (पुरुष) खेले जाएंगे, जहां नए विश्व चैंपियन तय होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे