भारत की तकनीक और एआई नवाचार लाखों लोगों के जीवन में ला रहे हैं बदलाव: डॉ पेम्मासानी चंद्रशेखर

युगवार्ता    09-Oct-2025
Total Views |
'इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025' में 'अंतरराष्ट्रीय एआई शिखर सम्मेलन' को संबोधित करते डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर


'इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025' में 'अंतरराष्ट्रीय एआई शिखर सम्मेलन' को संबोधित करते डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर


'इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025' में 'अंतरराष्ट्रीय एआई शिखर सम्मेलन' को संबोधित करते डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर


नई दिल्‍ली, 09 अक्‍टूबर (हि.स)। केंद्रीय संचार राज्य मंत्री डॉ पेम्मासानी चंद्रशेखर ने गुरुवार को कहा कि यूपीआई से लेकर ओएनडीसी तक भारत के नवाचार सिर्फ प्रौद्योगिकी के लिए तकनीक पर आधारित नहीं हैं, बल्कि जीवन में बदलाव लाने पर केंद्रित हैं।

केंद्रीय संचार राज्य मंत्री ने नई दिल्‍ली के यशोभूमि में 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025' में आयोजित 'अंतरराष्ट्रीय एआई शिखर सम्मेलन' को संबोधित करते हुए यह बात कही। मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार डिजिटल प्रौद्योगिकियां रोजमर्रा के जीवन को नया आकार दे रही हैं।

डॉ पेम्मासानी चंद्रशेखर ने कहा, भारत के नवाचार केवल प्रौद्योगिकी के लिए प्रौद्योगिकी के बारे में नहीं हैं, वे जीवन बदलने के बारे में हैं। उन्‍होंने अपने संबोधन में इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे डिजिटल प्रौद्योगिकियां रोजमर्रा के जीवन को नया आकार दे रही हैं।

मंत्री ने बताया कि यूपीआई ने निर्बाध भुगतान को सार्वभौमिक बना दिया है, ओएनडीसी ने छोटे विक्रेताओं के लिए ई-कॉमर्स के अवसर खोले हैं और एआई-संचालित अलर्ट सिस्टम ने 2024 की केरल बाढ़ के दौरान 500,000 से अधिक लोगों की जान बचाई।

उन्‍होंने दूरसंचार विभाग के एआई-संचालित धोखाधड़ी जोखिम संकेतक का हवाला देते हुए बताया कि, जिसने 48 लाख घोटालों को रोका और 140 करोड़ रुपये की हानि को टाल दिया। उन्होंने कहा कि ये नवाचार दर्शाते हैं कि भारत अपने लोगों को सशक्त बनाने, उनको सुरक्षा देने और उनको ऊपर उठाने के लिए एआई का उपयोग कैसे करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags