अभिनेता ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। दर्शकों के अपार प्यार और सकारात्मक वर्ल्ड ऑफ माउथ की बदौलत यह फिल्म हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। कारोबारी दिनों में भी फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार ऊंचा बना हुआ है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज एक हफ्ते में ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे निर्माता-निर्देशक बेहद खुश हैं।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 'कांतारा चैप्टर 1' ने रिलीज के सातवें दिन 25 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि यह आंकड़ा पिछले दिनों की तुलना में थोड़ा कम है, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म का प्रदर्शन शानदार बना हुआ है। इससे पहले फिल्म ने छठे दिन 34.25 करोड़, पांचवें दिन 31.5 करोड़, चौथे दिन 63 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़, दूसरे दिन 45.4 करोड़, और पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इन सभी आंकड़ों को जोड़ने पर फिल्म की कुल घरेलू कमाई 316 करोड़ रुपये हो चुकी है।
'कांतारा चैप्टर 1' न केवल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 410 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। इस तरह ऋषभ शेट्टी की यह प्रीक्वल फिल्म अपनी फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'कांतारा' (2022) का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, जिसने दुनियाभर में लगभग 408 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, और जयराम अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। अपनी दमदार कहानी, भव्य विजुअल्स और लोककथाओं से जुड़ी गहराई के चलते 'कांतारा चैप्टर 1' को दर्शकों से अपार सराहना मिल रही है, और अब सभी की निगाहें इसके अगले भाग 'कांतारा चैप्टर 2' पर टिकी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे