-मीडियाटेक ने एआई अनुभवों को बढ़ाने वाले एआई पावर्ड चिपसेट्स के लिए विजन किया पेश
-आईएमसी 2025 में कुशल एवं इंटेलिजेंट डिवाइसेस को ताकत देने वाले अगली पीढ़ी के एआई चिपसेट्स किए प्रदर्शित
नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (हि.स)। विश्व की अग्रणी फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक ने गुरुवार को राजधानी नई दिल्ली के यशोभूमि में 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025' में अपने टेक्नोलॉजी रूपरेखा को अत्याधुनिक ढंग से मजबूत करते हुए एआई के भविष्य को आकार प्रदान करने के लिए अपना विजन पेश किया।
हर वर्ष दो अरब से अधिक कनेक्टेड डिवाइसेस को ताकत दे रही मीडियाटेक ने विस्तृत एन2पी प्रोसेस पर अगली पीढ़ी का अग्रणी एसओसी विकसित करने के लिए टीएसएमसी के साथ गठबंधन की भी घोषणा की। अगले वर्ष बड़ी मात्रा में इसके उत्पादन शुरू होने की संभावना है।
'इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025' में आयोजित मीडिया के साथ अपनी विशेष बातचीत में मीडियाटेक ने अपना नवीनतम अग्रणी चिपसेट दि मीडियाटेक डायमेन्सिटी 9500 पेश किया जिसे अगली पीढ़ी के 5जी स्मार्टफोन को सुपरचार्ज करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह चिपसेट उद्योग के अग्रणी ऑन-डिवाइस एआई, कंसोल-ग्रेड गेमिंग और बेजोड़ पावर दक्षता का मेल कराती है जिससे मोबाइल का निष्पादन नए सिरे से परिभाषित होता है।
मीडियाटेक ने अत्याधुनिक एआई और गेमिंग प्रदर्शन जैसे इमेज-टु-इमेज स्टाइल बातचीत, 4के रिजोल्यूशन टेक्स्ट-टु-इमेज जेनरेशन के जरिए मीडियाटेक डायमेन्सिटी 9500 चिपसेट की पूर्ण क्षमताओं को रेखांकित किया और मेगा लाइट व नैनाइट जैसी अनरीयल इंजन टेक्नोलॉजीज के लिए मीडियाटेक डायमेन्सिटी 9500 के सपोर्ट को प्रदर्शित किया जिससे कंसोल ग्रेड के रीयल टाइम विजुअल्स मिलते हैं और गतिशील लाइटिंग के साथ मोबाइल डिवाइस पर एएए गुणवत्ता के विवरण मिलते हैं।
इस सत्र में ओईएम साझीदारों जैसे वीवो, टेक्नो, ओप्पो, सैमसंग और लावा ने प्रतिभाग किया जहां ओप्पो इंडिया के पीआर एवं कम्युनिकेशंस प्रमुख गोल्डी पटनायक ने ओप्पो की आगामी फाइंड एक्स9 सीरीज पर मुख्य व्याख्यान दिया। यह सीरीज डायमेन्सिटी 9500 एसओसी से युक्त होगी।
मीडियाटेक इंडिया के प्रबंध निदेशक अंकु जैन ने कहा, एआई के दैनिक जीवन का आंतरिक हिस्सा बनने के साथ उपभोक्ता ऐसे डिवाइसेस की उम्मीद करते हैं जिसमें अधिक सूझबूझ, गति और व्यक्तिगत क्षमता हो और साथ ही वे ऊर्जा दक्षता भी बनाए रखें। हमारा मीडियाटेक डायमेन्सिटी 9500 ऑन-डिवाइस एआई पर सफलता प्रदान करता है और साथ ही इसका निष्पादन जबरदस्त है।
इसके अलावा, यह पूर्ण प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है जिसे हमारे ओईएम दुनियाभर में अपने यूज़र्स को उपलब्ध करा सकते हैं। आईएमसी 2025 की थीम इन्नोवेट टु ट्रांसफॉर्म की तर्ज पर मीडियाटेक ने कनेक्टिविटी, कंप्यूटिंग और मल्टीमीडिया उत्पादों और टेक्नोलॉजीज में अपना लंबा और गहरा अनुभव प्रदर्शित किया।
मीडियाटेक ने विश्व के अग्रणी ब्रांडों की ओर से विभिन्न वर्टिकल्स में मीडियाटेक से शक्ति प्राप्त डिवाइसेस में अपने नवीनतम टेक्नोलॉजी पोर्टफोलियो को भी प्रदर्शित किया। इनमें मीडियाटेक कॉम्पैनियो 520 से ताकत प्राप्त एचपी जी1एम क्रोमबुक, मीडियाटेक डायमेन्सिटी 9300प्लस से युक्त वीवो एक्स200 और मीडियाटेक से ताकत प्राप्त लुमियो आर्क 5 प्रोजेक्टर शामिल थे।
इसके अलावा, मीडियाटेक ने प्रमुख परिचर्चाओं के जरिए आईएमसी 2025 में चिंतन में भी योगदान किया। इनमें कारोबार विकास एवं बिक्री प्रमुख राघवन संपत के साथ “फ्यूचर गैजेट्सः डिजाइन्ड एंड बिल्ट फ्रॉम इंडिया” विषय पर आयोजित सत्र शामिल है जिसमें उन्होंने यह बात रेखांकित की कि कैसे अगली पीढ़ी के चिपसेट स्मार्टर, अधिक तेज और तल्लीनता भरे ग्राहक अनुभव को ताकत प्रदान कर रहे हैं।
वहीं, “चार्टिंग इंडियाज टेलीकॉम विजनः ए लीडरशिप डायलॉग” विषय पर आयोजित परिचर्चा में अंकु जैन ने 5जी की तैनाती, दूरसंचार नेटवर्कों और एडवांस्ड एज कंप्यूटिंग में एआई के एकीकरण के लिए रणनीतियों की संभावना तलाशी। इसी प्रकार, इंजीनियरिंग के वरिष्ठ निदेशक अक्षय अग्रवाल के साथ “प्रमुख 6जी यूज केसेस” शीर्षक से सत्र में उन्होंने भारत के डिजिटल भविष्य को आकार देने में एडवांस्ड कनेक्टिविटी की भूमिका रेखांकित की।
आईएमसी 2025 के दौरान, मीडियाटेक ने डायमेन्सिटी 8000 और 9000 सीरीज के स्मार्टफोन धारकों के लिए एक गेमिंग टूर्नामेंट भी आयोजित किया जहां 50 से अधिक मीडियाटेक कनेक्ट प्रशंसकों ने जबरदस्त प्रतिस्पर्धा कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। मीडियाटेक इंडिया के निदेशक (मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशंस) अनुज सिद्धार्थ ने कहा, “ब्रांड के प्रति विश्वास और लगाव पैदा करने के लिए समुदाय को लगाए रखना महत्वपूर्ण है। दि गेम ऑन विथ मीडियाटेक टूर्नामेंट महज एक प्रतियोगिता से कहीं अधिक जुनूनी टेक उत्साहियों के समक्ष हमारी अद्भुत टेक्नोलॉजीज को पेश करने का एक तरीक है जिससे वे इन डिवाइसों को उनकी सीमा तक ले जा सकें। इस पहल ने मीडियाटेक के सतत नेतृत्व को दोहराया है और हमारे एसओसी को गेमर्स के लिए गो-टु-च्वाइस के तौर पर स्थापित किया है।”
भारत के डिजिटल पारितंत्र को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए मीडियाटेक ने लगातार दूसरे वर्ष आईएमसी में आधिकारिक टेक्नोलॉजी मीडिया लाउंज पार्टनर के तौर पर साझीदारी की है और नवप्रवर्तन, कनेक्टिविटी और इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजीज के भविष्य को लेकर बातचीत को आकार देने में अपनी भूमिका को और बल प्रदान किया है।
मीडियाटेक (TWSE: 2454) फैबलेस सेमीकंडक्टर डिजाइन में एक वैश्विक अग्रणी कंपनी है जो एज से लेकर क्लाउड तक के लिए सॉल्यूशंस उपलब्ध करा रही है। प्रति वर्ष दो अरब से अधिक कनेक्टेड डिवाइस को ताकत प्रदान करते हुए मीडियाटेक की अग्रणी एज टेक्नोलॉजी विश्व को जोड़कर रखती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर