काठमांडू, 09 अक्टूबर (हि.स.)। नेपाल सरकार ने इजरायल और हमास के बीच हुए समझौते का स्वागत किया है। समझौते के तहत हमास ने 20 इजरायली बंधकों कमरिया करने की शर्त मान ली है। अब हमास के कब्जे से नेपाली नागरिक विपिन जोशी के रिहा होने की उम्मीद भी बढ़ गई है।
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रस्तावित 'मध्य पूर्व शांति योजना' के पहले चरण को लागू करने के लिए इजरायल और हमास के बीच हुआ समझौता स्वागत करने योग्य है। नेपाल ने इस समझौते के बाद नेपाली नागरिक बिपिन जोशी सहित सभी बंधकों को तत्काल रिहा करने का आह्वान किया है, जिन्हें हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 से पकड़ रखा है।
नेपाल सरकार ने सभी संबंधित पक्षों से आग्रह किया है कि वे इस योजना को अपनी वास्तविक भावना से लागू करें, ताकि गाजा के लोगों को मानवीय सहायता का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके और क्षेत्र और उससे आगे स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त किया जा सके। नेपाल ने इस बहुप्रतीक्षित समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए अमेरिका, कतर, मिस्र और तुर्किये की सराहना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास