छत्तीसगढ़ में 36 लड़कियों की अश्लील तस्वीरें बनाने के मामले में आरोपित छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज

युगवार्ता    09-Oct-2025
Total Views |
नवा रायपुर में स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ट्रिपल आईटी


रायपुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ट्रिपल आईटी (इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र ने संस्थान की 36 लड़कियों की अश्लील तस्वीरें एआई तकनीक के माध्यम तैयार की थी। राखी थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपित छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

प्रबंधन की लिखित शिकायत के बाद राखी थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा 66(ई) (निजता का उल्लंघन), 67, 67(ए) (अश्लील सामग्री प्रसारित करना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया है कि तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया या किसी और माध्यम से वायरल नहीं हुई हैं। कॉलेज प्रशासन इस मामले में कोई ठोस जानकारी देगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने यह जानकारी दी है। राखी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। आईआईआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. ओम प्रकाश व्यास ने छात्र के निलंबन और संस्थान द्वारा किये जा रहे आंतरिक जांच की पुष्टि की है। उन्होंने कहा “जांच पूरी होने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी जाएगी।”

राखी थाना पुलिस ने बताया कि तलाशी के बाद आरोपित छात्र का लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि आरोपित छात्र पिछले कई महीनों से एआई आधारित एडिटिंग टूल्स का दुरुपयोग कर रहा था। पुलिस के अनुसार उसने छात्राओं और अन्य छात्रों की इंस्टाग्राम, फेसबुक और लिंक्डइन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्रोफाइल पिक्चर्स डाउनलोड की थीं। इसके बाद एआई टूल्स का उपयोग करके उसने इन तस्वीरों के अश्लील वर्ज़न जेनरेट किया। यह घटना साइबर शोषण और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है। कुछ छात्राओं द्वारा अपनी तस्वीरों के दुरुपयोग का पता चलने पर उन्होंने संस्थान के मैनेजमेंट को लिखित शिकायत दी है। मामले के उजागर होते ही ट्रिपल आइटी प्रशासन छात्र को निलंबित कर दिया था। इसके बाद आंतरिक जांच समिति गठित की। रिपोर्ट में आरोपित छात्र की संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद संस्थान ने आरोपित को नोटिस जारी किया और मामला पुलिस के पास भेज दिया।

छात्राओं ने आशंका जताई है कि उनकी अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर बेची या लीक की जा सकती हैं। इससे उनकी प्राइवेसी को गंभीर नुक़सान हो सकता है। उन्होंने साइबर पुलिस से अनुरोध किया है कि आरोपित के मोबाइल और लैपटॉप और अकाउंट की जांच की जाए और उसमें मौजूद आपत्तिजनक सामग्री को पूरी तरह से हटाया जाए।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Tags