काठमांडू, 09 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने गुरुवार को कहा कि यदि अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की में हिम्मत है, तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए। ओली ने कहा कि वो सरकार के डर से भागने वाले नहीं है।
काठमांडू में एक सभा में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए ओली ने सुशीला कार्की की सरकार को असंवैधानिक बताते हुए उसके आदेश का पालन नहीं करने की बात कही है। काठमांडू से बाहर की यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने पर ओली ने कहा कि वो किसी के डर से भागने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी शक्ति की आड़ में सत्ता में बैठने वाली सुशीला कार्की को इस देश की जनता ही सत्ता से बाहर ला खड़ी करेगी।
पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओली ने कहा कि जल्द ही हम इस असंवैधानिक सरकार को उसकी असली जगह पर पहुंचाएंगे।उन्होंने कार्की की नियुक्ति के खिलाफ जल्द ही अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही है। ओली ने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों के साथ मिल कर इस असंवैधानिक सरकार और असंवैधानिक तरीके से संसद विघटन के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास