नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को पूसा इंस्टीट्यूट से किसानों को दो बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वे प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भर मिशन का शुभारंभ करने जा रहे हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 42000 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शुभांरभ किया जाएगा। दाल उत्पादन के क्षेत्र में सबसे बड़ा उत्पादक होने के बावजूद देश आत्मनिर्भर नहीं बन पाया है। इसके लिए देश में दालहन आत्मनिर्भरता मिशन की शुरुआत की जा रही है जिसके तहत दालों के क्षेत्रफल 275 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 310 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मिशन के तहत 2030-31 तक दालों का उत्पादन भी 242 लाख टन से बढ़ाकर 350 लाख टन करने का लक्ष्य रखा है।
शिवराज सिंह ने कहा कि पूसा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी पीएम धन धान्य योजना योजना की शुरुआत करेगे। इस योजना के तहत कम उत्पादकता वाले 100 जिलों का चयन किया गया है जिसमें कृषि उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। योजना के तहत 11 विभागों की 36 योजनाओं को मिलाकर किसानों तक पहुंचाने का प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री सफल किसान उत्पादन संगठन(एफपीओ), प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों और व अन्य किसानों से अलग-अलग संवाद करेंगे। इन योजनाओं की लॉन्चिंग का सीधा प्रसारण 731 विज्ञान केंद्रों, 113 आईसीएआर संस्थान, मंडियों, किसान समृद्धि केंद्रों में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देशभर से सवा करोड़ किसान भौतिक रूप से जुड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि इस मौके पर किसानों को बीजों की मिनी किट उपलब्ध कराई जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि 126 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज किसानों को बांटे जाएंगे। इसके अलावा 88 लाख निःशुल्क बीज के किट भी बांटे जाएंगे। किसानों को पारंपरिक बीज के साथ हाइब्रिड बीजों के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। रबी के इस सीजन से ही बीज दिए जाएंगे। इसके अलावा 1000 प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने के लिए 25 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी पशुुपालन क्षेत्र के विकास के लिए भी 946.52 करोड़ रुपये की परियोजना की शुरुआत करेंगे। इसके साथ 219 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा। पूर्वाेत्तर भारत में पहले आईवीएफ लैब भी स्थापित की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी