नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गाजा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रुख को चौंकाने वाला बताया है।
जयराम ने एक्स पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गाजा से जुड़े हालिया घटनाक्रम का स्वागत करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना की है। प्रधानमंत्री मोदी की इस प्रकार की उत्सुकता आश्चर्यजनक नहीं है, लेकिन जो बात वास्तव में चौंकाने वाली है, वह है इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की बिना शर्त प्रशंसा, जिन्होंने पिछले बीस महीनों से गाजा में 'नरसंहार' छेड़ रखा है।
कांग्रेस महासचिव जयराम ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल एक स्वतंत्र और संप्रभु फिलीस्तीन राज्य के भविष्य पर चुप्पी साध रखी है, जिसे भारत ने नवंबर 1988 में मान्यता दी थी और जिसे आज 150 से अधिक देश मान्यता दे चुके हैं, बल्कि उन्होंने कब्जे वाले पश्चिमी तट में इजरायली बस्तियों के निरंतर विस्तार पर भी कोई टिप्पणी नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे क्षेत्र में स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा। यह समझौता इजरायल और हमास के बीच दो साल से चल रहे संघर्ष के बाद हुआ है।इसके पहले राष्ट्रपति ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर गाजा शांति समझौते के पहले चरण की घोषणा की।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर