संयुक्त राष्ट्र में पीपी चौधरी ने दिखाया पाकिस्तान को आईना

युगवार्ता    09-Oct-2025
Total Views |
संयुक्त राष्ट्र की सभा में बोलते हुए पीपी चौधरी


न्यूयार्क, 9 अक्टूबर (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान की असलियत सामने रखी। इस बार भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने पाकिस्तान में चुनावों में धांधली, लोकप्रिय नेताओं को जेल में डालने, अपनी ही जनता पर बमबारी करने और जन-आंदोलनों का क्रूरतापूर्वक दमन करने के तथ्य सामने रखे। चौधरी ने कहा कि इस सबके बावजूद पाकिस्तान संकीर्ण राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के मंचों का आदतन दुरुपयोग करता है, जिसकी भारत पुरजोर तरीके से निंदा करता है।

राजस्थान के पाली से सांसद और एक राष्ट्र एक चुनाव पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र की तीसरी समिति की बैठक में आम बहस के दौरान भारत का पक्ष रखते हुए पाकिस्तान के नापाक इरादों और दुष्प्रचार के रिकॉर्ड को तीखे ढंग से उजागर किया। उन्होंने विश्व समुदाय को याद दिलाया कि पाकिस्तान के अपने सेना प्रमुख ने भी देश को ‘डंप ट्रक’ बताया है, जो उसके शासन की सड़न को उजागर करता है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान की निराधार टिप्पणियों को खारिज करते हुए दोहराया कि यह केंद्रशासित प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है।

चौधरी ने रेखांकित किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा भारत, पाकिस्तान की विभाजनकारी और दमनकारी नीतियों के विपरीत, वैश्विक दक्षिण और संयुक्त राष्ट्र के एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान, मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा से प्रेरित होकर, अधिकार-आधारित ढांचा प्रदान करता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक नागरिक अपनी पूरी क्षमता तक अपने लक्ष्यों तक पहुंच सके। उन्होंने इस अवसर पर समावेशी विकास में भारत की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। पिछले एक दशक में 25 करोड़ से ज़्यादा लोगों को बहुआयामी गरीबी से बाहर निकाला गया है, जबकि लगभग 80 करोड़ लोग सार्वजनिक वितरण प्रणाली से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा अब देश की 64.3 प्रतिशत आबादी को कवर करती है।

सांसद चौधरी और प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने संयुक्त राष्ट्र संघ के अन्तराष्ट्रीय क्राइसिस ग्रुप के निदेशक रिचर्ड गोवन के साथ ‘‘संयुक्त राष्ट्र को उद्देश्य के अनुरूप बनाना’’ विषय पर सार्थक विमर्श किया। इस अवसर पर सांसद चौधरी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष होने के नाते मैं, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पी. हरीश द्वारा प्रदान किए गए रणनीतिक दिशा-निर्देशन के लिए गहरा आभार व्यक्त करता हूं।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भावभीनी श्रद्धांजलि

इससे पहले सांसद चौधरी सहित पूरे भारतीय प्रतिनिधिमण्डल ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और कहा कि शांति, अहिंसा और सद्भाव का उनका शाश्वत संदेश आज भी हमारा मार्गदर्शन करता है और विश्व के लिए एक प्रकाश स्तंभ के रूप में खड़ा है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी

Tags