पीवीएल 2025: चेन्नई ब्लिट्ज ने पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में गोवा गार्डियंस को हराया

युगवार्ता    09-Oct-2025
Total Views |
पीवीएल 2025


हैदराबाद, 09 अक्टूबर (हि.स.)। प्राइम वॉलीबॉल लीग में गुरुवार को गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेनाई ब्लिट्ज़ ने गोवा गार्डियन्स को यादगार पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में (12-15, 15-11, 11-15, 18-16, 15-13) से हराया। जेरोम विनिथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

भारतीय ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता और दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा भी मैच देखने के लिए मौजूद रहे और खिलाड़ियों से मुलाकात की।

मुकाबला बेहद नज़दीकी रहा, दोनों टीमों ने अंत तक जमकर संघर्ष किया। गोवा ने मजबूत शुरुआत की, जहाँ प्रिंस ने मिडिल ज़ोन में दबदबा बनाया। जेफ़्री मेन्ज़ेल की सर्विस ने चेनाई को चुनौती दी, लेकिन तरुण गोव्डा के शानदार सुपर सर्व ने ब्लिट्ज़ को जीवनदान दिया। जेरोम ने अपना खेल खोला और टीम ने रफ्तार पकड़नी शुरू की।

जब स्कोर बराबरी पर आया, तो गोवा ने नाथनियल डिकिंसन और जेफ़्री मेन्ज़ेल पर भरोसा किया। कप्तान चिराग ने जेरोम के आक्रामक हमलों के खिलाफ रणनीति बनाकर टीम को संतुलित रखा। प्रिंस के ठंडे ब्लॉक्स ने एक बार फिर गोवा को बढ़त दिलाई।

मंझे हुए सर्विस और लगातार अचूक अटैक से गोवा आगे बढ़ा, लेकिन देर से हुई गलतियों ने टीम को चोट पहुँचाई। चेनाई के लुइज़ फेलिपे पेरोटो के निर्णायक सुपर सर्व ने मुकाबले को पांचवें सेट तक पहुँचाया।

फाइनल सेट में हर पॉइंट पर बाज़ी पलटती रही। डिकिंसन ने गोवा को बढ़त दिलाई, जबकि सुरज चौधरी और आदित्य राणा ने चेनाई की डिफेंस को मज़बूत रखा। जेरोम के ज़ोरदार स्मैश और पेरोटो-सुरज की निर्णायक ब्लॉक्स ने अंततः ब्लिट्ज़ को 15-13 से जीत दिलाई।

यह मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांच और हाई-टेंशन का असली उदाहरण साबित हुआ, और चेनाई ब्लिट्ज़ ने शानदार खेल से यादगार जीत दर्ज की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags