काठमांडू, 09 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए युवाओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नेपाल में युवा 8 और 9 सितंबर को काठमांडू सहित देशभर में हुए प्रदर्शन में गोली से मारे गए युवाओं की मौत के लिए जिम्मेदार तत्कालीन सरकार के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की गिरफ्तारी की एक माह से मांग कर रहे हैं। आज सुबह से ही मैतीघर मंडला में ओली और लेखक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने एक दर्जन युवाओं को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हिरासत में ले लिया गया। विरोध स्थल पर पहुंचने के तुरंत बाद उन्हें एक पुलिस वैन में रखा गया। युवाओं के एक समूह ने आज के विरोध प्रदर्शन को वापस ले लिया था, लेकिन इसके बावजूद कुछ युवा वाहन विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास