श्रीनगर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, समाज कल्याण एवं शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने आज यहाँ बेमिना स्थित बालक छात्रावास में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जीएमसी) श्रीनगर के दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद सम्मेलन-2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री ने स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बीच महत्वपूर्ण संबंध और स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की समग्र गुणवत्ता पर इसके प्रभाव पर ज़ोर दिया।
मंत्री सकीना ने कहा कि हमारे डॉक्टर और मेडिकल छात्र स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़ हैं। उनकी शारीरिक फिटनेस और भावनात्मक संतुलन उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली देखभाल को सीधे प्रभावित करते हैं। इस तरह की पहल उनके मनोबल को फिर से जीवंत करने और टीम वर्क व सकारात्मकता को बढ़ावा देने में मदद करती हैं। इस आयोजन के लिए जीएमसी श्रीनगर की सराहना करते हुए मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि खेल और मनोरंजक गतिविधियाँ तनाव प्रबंधन के आवश्यक घटक हैं खासकर मांग वाले चिकित्सा व्यवसायों में कार्यरत लोगों के लिए। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि मेडिकल छात्रों को अपने कठिन शैक्षणिक कार्यक्रम के दौरान होने वाले मानसिक तनाव को कम करने में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मंत्री ने जीएमसी श्रीनगर प्रशासन से लड़कों के छात्रावास के इस खेल के मैदान में सुविधाओं को उन्नत करने का भी अनुरोध किया ताकि ज़्यादा से ज़्यादा छात्र पाठ्येतर गतिविधियों की ओर आकर्षित हों। जीएमसी श्रीनगर की प्रधानाचार्या डॉ. इफ्फत हसन ने निरंतर सहयोग के लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खेल आत्मविश्वास, संतुलन और एकाग्रता में सुधार लाते हैं और आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की।
इससे पहले मंत्री ने प्रतिभागियों, शिक्षकों और मेडिकल छात्रों के साथ बातचीत की। जीएमसी श्रीनगर की खेल समिति के अध्यक्ष डॉ. सलीम इकबाल ने कार्यक्रम की योजना और आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गौरतलब है कि दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, रस्साकशी और म्यूजिकल चेयर जैसी खेल स्पर्धाओं के अलावा 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, रिले, गोला फेंक, भाला फेंक और चक्का फेंक जैसी ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाएँ भी आयोजित की जा रही हैं। मटका दौड़, बोरी दौड़ और चम्मच-अंडा दौड़ जैसे मनोरंजक खेलों ने भी कार्यक्रम में ऊर्जा भर दी और चिकित्सा पेशेवरों और छात्रों के बीच सौहार्द और समग्र स्वास्थ्य का जश्न मनाया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह