नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (हि.स)। शिरीष चंद्र मुर्मू ने गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर का पदभार संभाल लिया। मुर्मू विनियमन एवं प्रवर्तन सहित चार विभागों का कार्यभार संभालेंगे।
आरबीआई ने जारी एक बयान में कहा कि शिरीष चंद्र मुर्मू को 3 साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है। मुर्मू इस पहले केंद्रीय बैंक में कार्यकारी निदेशक के पद पर तैनात थे। वह एम राजेश्वर राव की जगह लेंगे, जो आज सेवानिवृत्त हो गए।
रिजर्व बैंक ने एक अलग बयान में कहा कि संजय कुमार हंसदा को तीन मार्च, 2025 से कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि शिरीष चंद्र मुर्मू 1991 में रिजर्व बैंक में शामिल हुए और विभिन्न पदों पर कार्य किया है। उन्होंने पूर्व में बैंक ऑफ इंडिया और देना बैंक के निदेशक मंडल में रिजर्व बैंक के नामित निदेशक के रूप में कार्य किया है, साथ ही ईसीजीसी लिमिटेड के निदेशक मंडल में भी कार्य किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर