साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी इन दिनों अपनी 100वीं फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। इस माइलस्टोन प्रोजेक्ट का नाम 'किंग 100' बताया जा रहा है और जैसा कि नाम से ही झलकता है। यह फिल्म उनके करियर की शाही झलक बनने वाली है।
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुके नागार्जुन को आखिरी बार रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुली' में देखा गया था, जहां उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया। और अब 'किंग 100' से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने उनके फैन्स को पूरी तरह एक्साइटेड कर दिया है, तब्बू इस फिल्म का हिस्सा बन गई हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्ममेकर्स ने जब तब्बू से संपर्क किया तो उन्होंने कहानी सुनते ही हामी भर दी। उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट और अपने किरदार की गहराई इतनी पसंद आई कि उन्होंने बिना देरी के साइन कर लिया। हालांकि इस बार दर्शकों को नागार्जुन और तब्बू की रोमांटिक केमिस्ट्री नहीं देखने मिलेगी, बल्कि तब्बू को फिल्म में एक बेहद अहम और इमोशनल भूमिका के लिए चुना गया है। यह जोड़ी 90 के दशक में कई बार पर्दे पर नजर आ चुकी है और हर बार अपने अनोखे जादू से दर्शकों का दिल जीत चुकी है। आखिरी बार दोनों को 1998 की फिल्म 'आविदा मां आविदे' में साथ देखा गया था, जिसे तमिल में डब किया गया और हिंदी में इसका रीमेक 'बीवी नंबर 2' के नाम से बना। इससे पहले दोनों की रोमांटिक ड्रामा 'निन्ने पेलाडाटा' ने भी शानदार सफलता हासिल की थी। वहीं नागार्जुन की कॉमेडी फिल्म 'सिसिंदरी' में तब्बू ने एक प्यारा-सा कैमियो किया था।
ऑन-स्क्रीन ही नहीं, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी तब्बू और नागार्जुन का रिश्ता लंबे समय तक सुर्खियों में रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि नागार्जुन उस वक्त शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी लक्ष्मी और दूसरी अमला अक्किनेनी हैं। इस वजह से यह रिश्ता कभी मंज़िल तक नहीं पहुंच सका। खास बात यह है कि नागार्जुन ने खुद एक पुराने इंटरव्यू में तब्बू के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार किया था और कहा था कि वह तब्बू को बेहद रिस्पेक्ट और प्यार से याद करते हैं।
अब जब दोनों एक बार फिर साथ आने जा रहे हैं, तो फैन्स के लिए यह किसी इमोशनल रीयूनियन से कम नहीं। 'किंग 100' सिर्फ नागार्जुन के करियर की 100वीं फिल्म नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए एक शानदार यादों का सफर भी बनने जा रही है, जिसमें हैं पुराने रिश्तों की गर्माहट, नए किरदारों की गहराई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे