नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (हि.स.)। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी बुधवार रात को नई दिल्ली पहुंचे। यह उनकी पहली भारत यात्रा है। अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से पहली उच्च स्तरीय यात्रा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तालिबान प्रतिबंध समिति ने 30 सितंबर को उन्हें यात्रा की अस्थायी अनुमति दी थी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने उनके भारत पहुंचने की जानकारी एक्स पर साझा की। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी का नई दिल्ली आगमन पर हार्दिक स्वागत है। हम उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं।
मुत्ताकी विदेश मंत्री एस. जयशंकर के निमंत्रण पर भारत आए हैं और 16 अक्टूबर तक यहां रहेंगे। इस दौरान वे जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात कर अफगानिस्तान में स्थिरता, व्यापार, और संपर्क परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे।
मुत्ताकी उत्तर प्रदेश स्थित दारुल उलूम देवबंद और आगरा का ताजमहल भी देखने जा सकते हैं। वे भारतीय कारोबारी समूहों और भारत में रह रहे अफगान समुदाय के सदस्यों से भी संवाद करेंगे।
विश्लेषकों के मुताबिक यह यात्रा भारत और तालिबान के बीच अब तक की सबसे उच्च स्तरीय कूटनीतिक पहल है। नई दिल्ली की व्यावहारिक अफगान नीति की दिशा में संकेत देती है। भारत ने काबुल में अपना दूतावास तकनीकी टीम के साथ फिर से खोला है। हालांकि तालिबान सरकार को अभी औपचारिक मान्यता नहीं दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा