होम्बले फिल्म्स और ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन चुकी है। रिलीज़ के बाद से यह फिल्म न केवल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। अपनी दमदार कहानी, अद्भुत सिनेमेटोग्राफी और कलाकारों के उत्कृष्ट अभिनय के चलते यह फिल्म दर्शकों, समीक्षकों और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ से लेकर ग्लोबल ऑडियंस तक सभी की तारीफें बटोर रही है।
फिल्म के लोकप्रिय गीत 'ब्रह्मकलशा' के ऑडियो वर्जन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब होम्बले फिल्म्स ने इसका वीडियो वर्जन भी जारी कर दिया है। यह गाना फिल्म की पवित्रता, शक्ति और भावनात्मक गहराई को बेहद खूबसूरती से दर्शाता है। 'ब्रह्मकलशा' का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और दर्शक इसकी एनर्जी और दिव्यता की तारीफ करते नहीं थक रहे। वीडियो में फिल्म की कई झलकियां दिखाई देती हैं, जिनमें ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत और अन्य कलाकार नजर आते हैं। गाने में तटीय कर्नाटक की पारंपरिक रीति-रिवाज, धार्मिक अनुष्ठान और लोक-संस्कृति को गहराई से पिरोया गया है। शांत मंत्रों और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की ध्वनि से सजा यह गीत एक अनोखा अनुभव देता है। इसकी धुन न केवल आत्मा को छू लेती है, बल्कि फिल्म की पवित्र भावना को भी सशक्त रूप से सामने लाती है।
'कांतारा: चैप्टर 1' वर्ष 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल है। इस फिल्म की कहानी चौथी सदी में स्थापित है और यह 'कांतारा' की रहस्यमयी और पवित्र भूमि की जड़ों तक जाकर उस युग के संघर्ष, आस्था और परंपराओं को दर्शाती है। फिल्म में प्राचीन लोककथाओं, पुराने झगड़ों और गूढ़ रहस्यों का संगम देखने को मिलता है, जो इसे एक आध्यात्मिक अनुभव में बदल देता है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ सप्तमी गौड़ा, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम, पी.डी. सतीश चंद्र, और प्रकाश थुमिनाड जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं, जिन्होंने इस गहराई भरी कहानी को जीवंत बना दिया है।
'कांतारा: चैप्टर 1' को ऋषभ शेट्टी ने लिखा, निर्देशित और मुख्य भूमिका में निभाया है। फिल्म का निर्माण विजय किरगंदुर ने होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया है। शानदार विजुअल्स के पीछे सिनेमैटोग्राफर अरविंद एस. कश्यप का योगदान है, जबकि फिल्म के आत्मीय संगीत को बी. अजनीश लोकनाथ ने कंपोज़ किया है। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और अपनी प्रभावशाली कहानी, संगीत और विजुअल वैभव के कारण यह दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव साबित हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे