श्रीनगर, 09 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में दो लापता सैनिकों का पता लगाने और उन्हें बचाने के लिए तलाशी अभियान गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी है। घने जंगल, ऊबड़-खाबड़ इलाके और खराब मौसम के कारण अभियान में बाधा आ रही है।
कोकरनाग इलाके में आतंकवादियों के एक समूह के इलाके में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद दो दिन पहले अहलान गडोले इलाके में एक अभियान शुरू किया गया था। इसी तलाशी अभियान के दौरान विशिष्ट पैरा यूनिट के दो कमांडो मंगलवार को संचार लाइन बंद हो जाने के बाद लापता हो गए थे। कमांडो का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टरों को हवाई टोही में लगाया गया है।
श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने कहा कि अभियान दल सोमवार रात एक भयंकर बर्फीले तूफान में फंस गया था। चिनार कोर ने कहा कि 6 और 7 अक्टूबर की दरम्यानी रात को किश्तवाड़ रेंज में एक ऑपरेशनल टीम को दक्षिण कश्मीर के पहाड़ों में भयंकर बर्फ़ीले तूफ़ान और बर्फ़बारी का सामना करना पड़ा, तब से दो सैनिकों का संपर्क टूट गया है। इसमें कहा गया है कि गहन खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया है, लेकिन प्रतिकूल मौसम के कारण इसमें बाधा आ रही है।-------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह