ट्रंप ने कहा- गाजा के सभी बंधक सोमवार या मंगलवार को होंगे रिहा, ‘स्थायी शांति’ की उम्मीद जताई

युगवार्ता    09-Oct-2025
Total Views |
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प गुरुवार को व्हाइट हाउस में कैबिनेट बैठक के दौरान बोलते हुए।


वॉशिंगटन, 09 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि गाजा में हमास के कब्जे में शेष सभी बंधक सोमवार या मंगलवार तक रिहा कर दिए जाएंगे और वे इस अवसर पर क्षेत्र की यात्रा कर सकते हैं। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में कैबिनेट बैठक की शुरुआत में यह जानकारी दी, जहां उन्होंने हाल ही में हुए समझौते पर चर्चा की।

ट्रम्प ने कहा, “मेरा मानना है कि यह एक स्थायी शांति होगी.. उम्मीद है, मध्य पूर्व में हमेशा के लिए शांति।” उन्होंने बताया कि यह समझौता गाजा संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में पहला कदम है। उन्होंने कहा, “हमने सभी शेष बंधकों की रिहाई सुनिश्चित की है। यह प्रक्रिया काफी जटिल है, लेकिन सोमवार या मंगलवार को बंधक आजाद होंगे और वह दिन जश्न का दिन होगा।”

ट्रम्प ने यह भी बताया कि वे इस ऐतिहासिक मौके को चिह्नित करने के लिए मिस्र की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, जहां एक “औपचारिक हस्ताक्षर समारोह” आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका ईरान के साथ मिलकर काम करेगा, ताकि वह अपने देश का पुनर्निर्माण कर सके।

ट्रम्प के अनुसार, तेहरान ने इज़राइल-हमास संघर्षविराम और बंधक समझौते का समर्थन किया है, जो क्षेत्रीय स्थिरता की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

ट्रम्प ने इस पूरी प्रक्रिया को “गाजा युद्ध के अंत की शुरुआत” बताया और कहा कि यह समझौता भविष्य के लिए “आशा और पुनर्निर्माण का अवसर” लेकर आया है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags