गाजा संघर्षविराम समझौते पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जताई राहत, कहा– फिलिस्तीन राष्ट्र की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

युगवार्ता    09-Oct-2025
Total Views |

संयुक्त राष्ट्र, 09 अक्टूबर (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने गुरुवार को गाज़ा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के समझौते का स्वागत किया। उन्होंने इसे फिलिस्तीनी जनता के आत्मनिर्णय और स्वतंत्र राष्ट्र की दिशा में एक अहम कदम बताया।

गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कहा, “यह एक ऐतिहासिक अवसर है। सभी पक्षों को इस मौके को भुनाते हुए एक विश्वसनीय राजनीतिक राह तैयार करनी चाहिए- ऐसी राह जो कब्ज़े को समाप्त करे, फिलिस्तीनी जनता के आत्मनिर्णय के अधिकार को मान्यता दे और दो-राष्ट्र समाधान की दिशा में आगे बढ़े।”

महासचिव ने गाज़ा में मानवीय सहायता के लिए निरंतर और सुरक्षित पहुँच सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद इज़राइल की जवाबी कार्रवाई से क्षेत्र में गहरी मानवीय त्रासदी और लाखों लोगों का विस्थापन हुआ है। “संयुक्त राष्ट्र और उसके सहयोगी तैयार हैं। हमारे पास ज़रूरी संसाधन, आपूर्ति नेटवर्क और जमीनी टीम मौजूद हैं,” गुटेरेस ने कहा।

गुटेरेस ने अमेरिका, क़तर, मिस्र और तुर्किये की मध्यस्थता की भूमिका की सराहना करते हुए इस “बेहद ज़रूरी प्रगति” को स्थायी संघर्षविराम की दिशा में पहला कदम बताया।

गौरतलब है कि 2023 में हमास के हमले में इज़राइल के 1,200 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 251 लोगों को बंधक बनाया गया था। इज़राइली अधिकारियों के अनुसार अब भी 48 बंधक लापता हैं, जिनमें से 20 के जीवित होने की पुष्टि है। वहीं गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इज़राइली अभियान में अब तक 67,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें अधिकांश नागरिक हैं।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags