उत्तर प्रदेश के नाै विश्वविद्यालयों और वियतनाम के विश्वविद्यालयों में हुआ समझौता

युगवार्ता    09-Oct-2025
Total Views |
ह्यूटेक विश्वविद्यालय, वियतनाम के उपाध्यक्ष प्रो॰ डॉ॰ गुयेन थान फुओंग के साथ राज्यपाल


भारत की शिक्षा सदैव ज्ञान को साझा करने की भावना पर आधारित रही: राज्यपाल

लखनऊ, 9 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के नाै विश्वविद्यालयों और वियतनाम में हो ची मिन्ह सिटी में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस (यूईएफ) एवं ह्यूटेक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के मध्य विविध विषयों पर समझौता ज्ञापन पर (एमओयू) हस्ताक्षर हुए।

राजभवन में गुरूवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की माैजूदगी में इस ज्ञापन समझाैता पर हस्ताक्षर हुए। इनमें आईआईटी कानपुर, लखनऊ विश्वविद्यालय, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी, प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज तथा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के कुलपतिगणों और अध्यक्ष यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस (यूईएफ) डॉ गुयेन थान गियांग, उपाध्यक्ष यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस (यू0ई0एफ0) हो ची मिन्ह सिटी वियतनाम, डॉ॰ नगो मिन्ह हाई, उपाध्यक्ष ह्यूटेक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, हो ची मिन्ह सिटी प्रो डॉ गुयेन थान फुओंग के मध्य एमओयू हुआ।

इन समझौता ज्ञापनों के अंतर्गत विश्वविद्यालयों के अध्यापकों, शोधकर्ताओं एवं विद्यार्थियों के लिए विनिमय कार्यक्रम (एक्सचेंज प्रोग्राम), संयुक्त शोध गतिविधियां, स्थानीय एवं वैश्विक मांग के अनुसार पाठ्यक्रम विकास, डुएल डिग्री, ज्वाइंट डिग्री, शैक्षणिक सामग्री प्रकाशन, विविध सेमिनार व अकादमिक बैठकों में सहभागिता तथा शॉर्ट टर्म अकादमिक कार्यक्रमों में सहयोग सुनिश्चित किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान वियतनाम के दोनों प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की विशेषताओं से संबंधित वीडियो फिल्म भी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति ने कहा कि राजभवन में इस ऐतिहासिक पहल का शुभारंभ होना वास्तव में प्रसन्नता का विषय है। यह न केवल भारत-वियतनाम मैत्री संबंधों को और सुदृढ़ करेगा, बल्कि छात्रों, शिक्षकों एवं शोधकर्ताओं को वैश्विक अवसरों से जोड़ने में भी सहायक सिद्ध होगा।

राज्यपाल ने कहा कि यह सब हमारे शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों और प्रशासकों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज का समझौता ज्ञापन कार्यक्रम न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को अंतरराष्ट्रीय मानकों तक ले जाएगा, बल्कि अनुसंधान और नवाचार के नए आयाम भी खोलेगा।

इस अवसर पर हो ची मिन्ह यूनिवर्सिटी ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस, वियतनाम के उपाध्यक्ष डॉ नगो मिन्ह हाई ने अपने संबोधन में आज के कार्यक्रम को ग्रेट ऑनर बताते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों के लिए विश्व के द्वार खोलने वाली पहल है। ह्यूटेक विश्वविद्यालय, वियतनाम के उपाध्यक्ष प्रो॰ डॉ॰ गुयेन थान फुओंग ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन ने सहभागिता को संभव बनाया है तथा शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में एक नया सहयोग स्थापित हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Tags