मुनाफा वसूली के कारण घरेलू शेयर बाजार में 4 सप्ताह से जारी तेजी पर लगा ब्रेक

युगवार्ता    01-Nov-2025
Total Views |
मुनाफा वसूली के कारण शेयर बाजार में 4 सप्ताह से जारी तेजी थमी


- साप्ताहिक आधार पर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

नई दिल्ली, 01 नवंबर (हि.स.)। सोमवार से शुक्रवार के बीच घरेलू शेयर बाजार में हुए कारोबार के दौरान मुनाफा वसूली के दबाव के कारण लगातार चार सप्ताह से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। 5 दिन के कारोबारी सप्ताह में सिर्फ पहले और तीसरे दिन ही शेयर बाजार में तेजी का रुख नजर आया, जबकि शेष 3 दिन मुनाफा वसूली का दबाव बना रहा। इस मुनाफा वसूली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक साप्ताहिक आधार पर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

इस सप्ताह के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,938.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने 0.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,722.10 अंक के स्तर पर पिछले सप्ताह के कारोबार का अंत किया। पिछले सप्ताह सोमवार और बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक अच्छी मजबूती हासिल करने में सफल रहे, लेकिन मंगलवार और उसके बाद सप्ताह के दो आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार तथा शुक्रवार को बाजार में जबरदस्त मुनाफा वसूली होने के कारण इन दोनों सूचकांकों को तेज गिरावट का सामना करना पड़ा।

घरेलू शेयर बाजार में मुनाफा वसूली के दबाव के कारण बने नकारात्मक माहौल के बीच पीएसयू बैंक इंडेक्स इस सप्ताह का टॉप गेनर रहा। ये इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ। बताया जा रहा है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी के नए प्रस्ताव के बाद सरकारी बैंकों में खरीदारी बढ़ी। इसकी वजह से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक के शेयरों में साप्ताहिक आधार पर 5 प्रतिशत तक की उछाल दर्ज की गई।

शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में सबसे अधिक गिरावट फार्मास्यूटिकल, आईटी और फाइनेंशियल सेक्टरों में देखने को मिली। इस सप्ताह एटरनल हेल्थ के शेयर 3 प्रतिशत गिर गए। इसी तरह मैक्स हेल्थकेयर के शेयर मूल्य में भी साप्ताहिक आधार पर 3 प्रतिशत की गिरावट आई। सिप्ला ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए मार्जिन आउटलुक घटा दिया, जिससे उसके शेयर 2 प्रतिशत लुढ़क गए। इनके अलावा एमफैसिस 5 प्रतिशत गिर गया, जबकि बंधन बैंक 8 प्रतिशत टूट गया।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) के शेयर दूसरी तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजों के कारण साप्ताहिक आधार पर 4 प्रतिशत उछल गए। इसी तरह श्रीराम फाइनेंस के शेयर में 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, वहीं नवीन फ्लोरीन साप्ताहिक आधार पर 15 प्रतिशत उछल गया। इसके अलावा मजबूत मार्जिन सुधार के कारण स्ट्राइड्स फार्मा के शेयर भी साप्ताहिक आधार पर 9 प्रतिशत मजबूत हो गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Tags