
नई दिल्ली, 01 नवंबर (हि.स.)। नवंबर के पहले दिन यानी आज से आम लोगों के कामकाज और बैंकिंग सुविधाओं से जुड़े कई नियमों में बदलाव हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय के कुछ नए नियम आज से लागू हुए हैं। इनमें यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) की नई डेडलाइन और पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की प्रक्रिया समेत बैंक खाते में चार नॉमिनी जोड़ने की सुविधा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कार्ड के इस्तेमाल पर एक प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क की बात शामिल है।
केंद्र और राज्य सरकार की सेवा से रिटायर हो चुके पेंशनर्स के लिए आज से जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसे डिजिटल रूप से जीवन प्रमाण पोर्टल पर या बैंक और पोस्ट ऑफिस जाकर जमा किया जा सकता है। इसके लिए 30 नवंबर 2025 अंतिम तिथि तय की गई है। अगर किसी पेंशनर ने 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया, तो उसे पेंशन मिलने में दिक्कत आ सकती है।
इसी तरह केंद्र सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को राहत देते हुए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) में शामिल होने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 नवंबर 2025 कर दी है। पहले यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) में शामिल होने की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी, लेकिन कर्मचारियों और विभिन्न विभागों की मांग पर इसे दो महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
आज से ही बैंक खाते में नॉमिनी जोड़ने के मामले में भी बड़ी राहत मिल गई है। आज से शुरू हुई नई व्यवस्था के तहत अब बैंक का कस्टमर अपने बैंक खाते में अधिकतम चार नॉमिनी जोड़ सकता है, जबकि पहले सिर्फ एक ही व्यक्ति को नॉमिनी बनाया जा सकता था। इस व्यवस्था के अनुसार बैंक का ग्राहक सभी नॉमिनियों को एक साथ भी जोड़ सकता है या फिर वरीयता के आधार पर क्रमवार भी जोड़ सकता है। हालांकि, बैंक लॉकर के लिए सिर्फ क्रमवार नॉमिनेशन की सुविधा ही रहेगी। यानी यदि पहले नॉमिनी की मृत्यु हो चुकी होगी या फिर वो उपलब्ध होने की स्थिति में नहीं होगा, तभी दूसरे नॉमिनी को पहले नॉमिनी की जगह मिल सकेगी।
आज से ही एसबीआई कार्ड ने अपने चार्ज स्ट्रक्चर सिस्टम में बदलाव कर दिया है। इस बदलाव के तहत अगर एसबीआई कार्डधारक किसी थर्ड पार्टी ऐप के जरिये किसी स्कूल या कॉलेज की फीस भरेगा, तो उसे एक प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज का भुगतान करना होगा। कार्ड के जरिये डायरेक्ट फीस भरने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा। इसके अलावा कार्ड की मदद से कुछ चुनी हुई कैटेगरी में 1,000 रुपये से ज्यादा वॉलेट टॉप-अप करने पर भी आज से एक प्रतिशत चार्ज का भुगतान करना होगा।
आज से ही यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने बच्चों के आधार कार्ड के बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपये की फीस माफ कर दी है। ये एक साल तक फ्री रहेगा। फिलहाल बड़ों के लिए नाम, जन्मतिथि, पता या मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए 75 रुपये और फिंगरप्रिंट जैसी बायोमेट्रिक डिटेल्स में बदलाव के लिए 125 रुपये का भुगतान करना पड़ता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक