
नई दिल्ली, 1 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल पिरवी के अवसर पर राज्य की जनता को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि केरल के लोगों ने अपनी रचनात्मकता और नवाचार के दम पर विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य के सुंदर प्राकृतिक दृश्य और सदियों पुरानी विरासत भारत की जीवंत सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाते हैं। उन्होंने केरल की जनता के अच्छे स्वास्थ्य और निरंतर सफलता की कामना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि केरल के लोग अपनी प्रतिभा, सृजनशीलता और प्रगतिशील सोच से पूरे विश्व में देश का गौरव बढ़ा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर