
नई दिल्ली, 1 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह राज्य आज प्रगति के नए मानदंड स्थापित कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे छत्तीसगढ़ के कई इलाके अब विकास की दौड़ में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से छत्तीसगढ़, विकसित भारत के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि छत्तीसगढ़ की यह ऐतिहासिक वर्षगांठ राज्य की निरंतर प्रगति और जनता की ऊर्जा का प्रतीक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर