प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं

युगवार्ता    01-Nov-2025
Total Views |
पंतप्रधान नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली, 1 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गौरवशाली इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर वाला यह राज्य आज जन-जन की आकांक्षाओं को आगे रखकर हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि मध्य प्रदेश के प्रतिभाशाली और परिश्रमी लोग विकसित भारत के विजन को साकार करने में अमूल्य योगदान देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि देश के हृदय में बसे इस प्रदेश की निरंतर प्रगति जनता की ऊर्जा और संकल्प का प्रतीक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags