पंजाब एफसी ने नाइजीरियाई स्ट्राइकर एनसुंगुसी एफिओंग के साथ किया करार

युगवार्ता    01-Nov-2025
Total Views |
नाइजीरियाई सेंटर-फॉरवर्ड एनसुंगुसी जूनियर एफिओंग


गोवा, 01 नवंबर (हि.स.)। पंजाब एफसी ने नाइजीरियाई सेंटर-फॉरवर्ड एनसुंगुसी जूनियर एफिओंग के साथ करार किया है। 25 वर्षीय एफिओंग रोमानिया के क्लब एफसी यूटीए अराड से आने के बाद सीधे गोवा में एआईएफएफ सुपर कप 2025 के लिए टीम में शामिल हो गए हैं। उन्होंने पंजाब एफसी के साथ एक साल का अनुबंध किया है।

6 फीट 4 इंच लंबे इस स्ट्राइकर के आने से टीम के आक्रमण को ताकत और अनुभव मिलेगा, क्योंकि पंजाब एफसी इस सीजन में और सफलता हासिल करने की दिशा में अग्रसर है। एफिओंग भारत में यूरोपीय और मध्य एशियाई फुटबॉल का विविध अनुभव लेकर आए हैं।

एफिओंग ने अपना करियर घाना के क्लब इंटरनेशनल एलाइज से शुरू किया था, जिसके बाद वे यूरोप चले गए। उन्होंने डेनमार्क के क्लब एचबी कोगे के साथ तीन सीजन बिताए, जहां उन्होंने लोन पर खेलते हुए 58 मैचों में 11 गोल दागे। इसके बाद उन्होंने मध्य एशियाई लीगों में अनुभव हासिल किया। उन्होंने 2023 सीजन में कजाकिस्तान प्रीमियर लीग के एफसी अतिराउ के लिए लोन पर खेला, जहां उन्होंने 25 मैचों में सात गोल किए। हाल ही में वे उज्बेकिस्तान सुपर लीग के क्लब नेफची फर्गानाके लिए खेले, जहां 2024-25 सीजन में उन्होंने 24 मैचों में सात गोल किए।

एफिओंग ने पंजाब एफसी के लिए खेलने को लेकर उत्साह जताया और एक बयान में कहा, “पंजाब एफसी से जुड़ना जीतने और प्रभाव छोड़ने के बारे में है। मैं यहां एक नए स्तर का आक्रामक खेल लाने आया हूं। मुझे दबाव में खेलना पसंद है और मैं उन प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए उत्सुक हूं जो पूरी मेहनत की उम्मीद करते हैं। तैयार हो जाइए गोल देखने के लिए — मैं इस टीम की किस्मत बदलने आया हूं।”

पंजाब एफसी के टेक्निकल डायरेक्टर निकोलाओस टोपोलियाटिस ने नए साइनिंग पर कहा, “एफिओंग में हमने वह खिलाड़ी पाया है जो हमारी सभी आवश्यकताओं पर खरा उतरता है। यह कोई जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं था, बल्कि एक योजनाबद्ध कदम था ताकि हम एक ऐसे गोल स्कोरर को जोड़ सकें जिसके पास बेहतरीन अनुभव हो। वह हमारे आक्रमण को वास्तविक गुणवत्ता देगा और हमें विश्वास है कि वह तुरंत हमारे प्रदर्शन स्तर को ऊंचा उठाएगा और टीम को बेहतर संतुलन दिलाएगा।”

25 वर्षीय यह फॉरवर्ड अब सीधे गोवा में टीम से जुड़ चुके हैं। अब सभी की निगाहें इस नाइजीरियाई स्ट्राइकर पर होंगी कि वह कितनी जल्दी टीम में घुलमिलकर अपने वादे को हकीकत में बदल पाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags