सीरियाई राष्ट्रपति अहमद शरआ जल्द कर सकते हैं वॉशिंगटन की यात्रा : अमेरिकी दूत

युगवार्ता    01-Nov-2025
Total Views |

मनामा, 01 नवम्बर (हि.स.)। संयुक्त राज्य अमेरिका के विशेष दूत टॉम बैरक ने शनिवार को कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति अहमद शरआ निकट भविष्य में वॉशिंगटन की यात्रा कर सकते हैं।

बैरक ने बहरीन में आयोजित वार्षिक वैश्विक सुरक्षा सम्मेलन ‘मनामा डायलॉग’ के दौरान संवाददाताओं से कहा कि इस दौरे के दौरान सीरिया के अमेरिका-नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होने की “उम्मीद” है, जो इस्लामिक स्टेट (आईएस) जैसे आतंकी संगठन के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय है।

यदि यह यात्रा होती है, तो यह राष्ट्रपति शरआ की संयुक्त राज्य अमेरिका की दूसरी यात्रा होगी। इससे पहले उन्होंने सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए न्यूयॉर्क का दौरा किया था।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में बशर अल-असद से सत्ता संभालने के बाद, राष्ट्रपति शरआ ने कई देशों की यात्राएं की हैं, जिनका उद्देश्य उन वैश्विक शक्तियों के साथ सीरिया के संबंधों को पुनर्स्थापित करना है जिन्होंने असद शासन के दौरान दमिश्क से दूरी बना ली थी।

सीरिया अभी तक 2014 में गठित उस अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा नहीं है, जिसका उद्देश्य इस्लामिक स्टेट को समाप्त करना था। इस संगठन ने 2014 से 2017 के बीच सीरिया और इराक के लगभग एक-तिहाई हिस्से पर कब्जा कर लिया था और वहां कट्टरपंथी शरीया कानून लागू किया था।

बाद में, अमेरिकी गठबंधन बलों और उनके स्थानीय साझेदारों ने आईएस को 2019 में उसके अंतिम गढ़ से बाहर कर दिया। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, इस्लामिक स्टेट अब असद शासन के पतन के बाद सीरिया और पड़ोसी इराक में पुनर्गठन की कोशिश कर रहा है।

अगर शरआ का यह वॉशिंगटन दौरा सफल रहता है, तो यह न केवल दमिश्क और वॉशिंगटन के बीच संबंधों के सामान्यीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा, बल्कि सीरिया के नई अंतरराष्ट्रीय भूमिका की भी शुरुआत साबित हो सकता है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags