
नई दिल्ली, 1 नवंबर (हि.स.)। देश के रियल टाइम डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने अक्टूबर के महीने में ट्रांजेक्शन (लेन-देन) के मामले में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। इस महीने यूपीआई के जरिये 2,070 करोड़ लेन-देन हुए। इसके पहले सितंबर के महीने में यूपीआई के जरिये 1,963 करोड़ लेन-देन हुए थे, जबकि अगस्त के महीने में इस माध्यम से 2,001 करोड़ लेन-देन हुए थे।
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का प्रबंधन करने वाली कंपनी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर के महीने में 2,070 करोड़ ट्रांजेक्शंस की कुल वैल्यू लगभग 27.28 लाख करोड़ रुपये रही। इसके पहले सितंबर के महीने में 1,963 करोड़ ट्रांजेक्शंस के जरिये लगभग 24.90 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ था। वहीं अगस्त के महीने में हुए 2,001 करोड़ ट्रांजेक्शंस की कुल वैल्यू 24.85 लाख करोड़ रुपये थी। इस तरह अक्टूबर के महीने में जहां यूपीआई के जरिये होने वाले ट्रांजेक्शंस की संख्या में 5.45 प्रतिशत का इजाफा हो गया, वहीं इसकी वैल्यू 9.56 प्रतिशत बढ़ गई।
अक्टूबर के महीने में ट्रांजेक्शंस की संख्या के मामले में तो यूपीआई ने नया रिकॉर्ड बनाया ही, इसी महीने 1 दिन में सबसे अधिक ट्रांजेक्शंस का नया रिकॉर्ड भी बना। इस महीने 18 अक्टूबर को धनतेरस के दिन रिकॉर्ड 75.43 करोड़ ट्रांजेक्शंस हुए। इसके पहले कभी भी एक दिन में होने वाले ट्रांजेक्शंस की संख्या 75 करोड़ के स्तर तक नहीं पहुंची थी।
बता दें कि धनतेरस के दिन देश के ज्यादातर हिस्सों में पारंपरिक तौर पर खरीदारी की जाती है और इस दिन बाजार में काफी चहल-पहल भी होती है। इसी कारण इस साल धनतेरस के दिन यूपीआई के जरिये सबसे ज्यादा डेली ट्रांजैक्शंस होने का रिकॉर्ड बन गया।
अक्टूबर के महीने में धनतेरस के दिन तो यूपीआई के जरिये रिकॉर्ड संख्या में ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड बनने के अलावा एक और रिकॉर्ड एवरेज डेली ट्रांजैक्शन का भी बना। अक्टूबर के महीने में हर दिन औसतन 66.77 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए। इन ट्रांजेक्शंस के जरिये हर दिन औसतन 87,993 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया। इसके पहले सितंबर के महीने में यूपीआई के जरिये हर दिन औसतन 65.43 करोड़ ट्रांजेक्शंस हुए थे, जिनकी वैल्यू औसतन 82,991 करोड़ रुपये थी। इस तरह यूपीआई ट्रांजेक्शंस की संख्या और वैल्यू दोनों मामलों में सितंबर की तुलना में अक्टूबर के महीने में जोरदार ग्रोथ दर्ज की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक