हैदराबाद में जल्द स्थापित होगा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिविटी एंड टेक्नोलॉजी : संजय जाजू

युगवार्ता    01-Nov-2025
Total Views |
वेव्स हैदराबाद का उद्घाटन करते हुए सचिव संजय जाजू


नई दिल्ली, 1 नवंबर (हि.स.)।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने घोषणा की कि हैदराबाद में जल्द ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिविटी एंड टेक्नोलॉजी (आईआईसीटी) का क्षेत्रीय केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिससे गेमिंग, एनीमेशन और डिजिटल मनोरंजन उद्योगों के विकास को और गति मिलेगी। शनिवार को हैदराबाद में आयोजित वेव्स एनीमेशन बाज़ार और इंडिया जॉय 2025 के 8वें संस्करण को संबोधित करते हुए संजय जाजू ने कहा कि

“इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिविटी एंड टेक्नोलॉजी देश में अपनी तरह का पहला संस्थान होगा, जिसके कई कैंपस देशभर में स्थापित किए जाएंगे, और इनमें से एक कैंपस जल्द ही हैदराबाद में शुरू होगा।

सचिव ने तेलुगु फिल्म उद्योग के योगदान और तेलंगाना सरकार के एवीजीसी क्षेत्र को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हैदराबाद निरंतर भारत के एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स उद्योग का केंद्र बनता जा रहा है, जो देश की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा,

“भारत का मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र तेजी से विस्तार कर रहा है और यह राष्ट्र की सॉफ्ट पावर का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित वेव्स पहल के बारे में बोलते हुए संजय जाजू ने कहा कि यह पहल भारत को रचनात्मकता और डिजिटल नवाचार में वैश्विक नेतृत्व प्रदान करने की दृष्टि रखती है। उन्होंने कहा,

“दक्षिण भारत, विशेष रूप से हैदराबाद, भारतीय सिनेमा और क्रिएटिव टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिविटी एंड टेक्नोलॉजी और टी-हब के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, जिसका उद्देश्य मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में स्टार्टअप इनक्यूबेशन और नवाचार को बढ़ावा देना है।

इसी क्रम में संजय जाजू ने वेव्स बाज़ार, एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया, जो कंटेंट क्रिएटर्स को खरीदारों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से जोड़ने का कार्य करेगा। यह प्लेटफॉर्म रचनाकारों को अपने कार्य का मुद्रीकरण करने और उद्योग की वृद्धि को तेज़ करने में मदद करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags