(लीड) लाल किला विस्फोट में आठ की मौत, शाह बोले- सभी पहलुओं से जांच जारी, आतंकी एंगल से भी इनकार नहीं

युगवार्ता    10-Nov-2025
Total Views |

- एनआईए-एनएसजी जांच में जुटी

नई दिल्ली, 11 नवम्बर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली सोमवार शाम उस वक्त दहल उठी जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास एक कार में जोरदार धमाका हुआ। करीब शाम 6:55 बजे हुए इस विस्फोट में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। धमाका इतना तीव्र था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों और एक बस में भी आग लग गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।

दमकल विभाग के प्रवक्ता ए.के. मलिक ने बताया कि धमाके की सूचना मिलते ही दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। विभाग ने 08 मौतों और 20 घायलों की पुष्टि की है, हालांकि अस्पताल सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सभी घायलों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अस्पताल पहुंचे शाह, बोले- हर एंगल से जांच जारी

धमाके के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलछा से बातचीत कर एनआईए, एनएसजी और एफएसएल टीमों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए। देर रात शाह खुद एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों का हालचाल लिया और डॉक्टरों से बातचीत की।

अस्पताल के बाहर पत्रकारों से बातचीत में शाह ने कहा, “आज शाम करीब 7 बजे दिल्ली में लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में धमाका हुआ। धमाके की वजह से 3-4 गाड़ियां खराब हो गईं और कई लोग घायल हुए हैं। हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक, अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। हमने सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है, इसमें आतंकी घटना की संभावना की भी जांच की जा रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।”

गृह मंत्री ने आगे कहा कि धमाके की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, एनआईए, एसपीजी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उनसे फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और स्थिति का जायजा लिया।

शाह ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री को पूरी स्थिति से अवगत कराया है। मैं यहां से मौके पर जा रहा हूं। कल सुबह गृह मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक होगी।”

प्रधानमंत्री मोदी ने जताई संवेदना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा, “दिल्ली में हुए विस्फोट में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायल लोग जल्द ठीक हों, यही प्रार्थना है। जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।”

प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री शाह और सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि जांच के हर पहलू पर तेजी से काम किया जाए और जनता को पारदर्शी रूप से जानकारी दी जाए।

धमाके में 8 की मौत, 20 घायल

इस हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई उनमें शामिल हैं – अशोक, एक अज्ञात व्यक्ति (35), एक अज्ञात व्यक्ति (32), एक अज्ञात व्यक्ति (52), एक अज्ञात व्यक्ति (58), एक अज्ञात व्यक्ति (28), एक अज्ञात व्यक्ति (30) और एक अज्ञात व्यक्ति (35)। वहीं घायल व्यक्तियों में शामिल हैं – शायना परवीन (23), हर्षुल (28), शिवा जायसवाल (32), समीर (26), जोगिंदर (28), भवानी साहंकार सहरमा (30), गीता (26), विनय पाठक (50), पप्पू (53), विनोद सिंह (55), शिवम झा (21), अज्ञात अमन (26), साहनवाज़ (35), अंकुश शर्मा (28), फारुख (55), तिलक राज (45), मोहद सफवान (28), मोहद दाऊद (31), किशोरी लाल (42) और आज़ाद (34)।

देशभर में अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

विस्फोट के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी पुलिस और एंटी-टेरर स्क्वॉड (एटीएस) को अलर्ट पर रखा गया है। नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे जैसे बड़े शहरों में संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, जबकि रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और मॉल में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आसपास की सभी मेट्रो एंट्री बंद कर दी गई हैं और लाल किले से सटे चांदनी चौक क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास वाहन में हुए विस्फोट के बाद, दिल्ली-एनसीआर में सीआईएसएफ द्वारा सुरक्षित सभी प्रतिष्ठानों जैसे दिल्ली मेट्रो, लाल किला, सरकारी भवन और आईजीआई एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और सभी कर्मियों को स्टैंडबाय पर रखा गया है।

जांच में जुटी एनआईए, एनएसजी और फॉरेंसिक टीमें

घटनास्थल पर एनआईए, एनएसजी और एफएसएल की संयुक्त टीम जांच कर रही है। शुरुआती जांच में विस्फोट की प्रकृति कम तीव्रता वाली बताई जा रही है, लेकिन किसी बड़ी साजिश से इनकार नहीं किया गया है। विशेषज्ञ यह भी जांच कर रहे हैं कि धमाका सीएनजी किट फटने से हुआ या विस्फोटक सामग्री के कारण।

दिल्ली की सुरक्षा पर फिर सवाल

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ यह धमाका ऐतिहासिक स्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर हुआ है, जो देश के सबसे सुरक्षित इलाकों में गिना जाता है।

इससे पहले भी दिल्ली 2000, 2005, 2008 और 2011 में कई धमाकों से दहल चुकी है। अब एक बार फिर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags