
क्विटाें, 10 नवंबर (हि.स.)। दक्षिण अमेरिका महाद्वीप स्थित इक्वाडोर के दक्षिण-पश्चिमी माचला जेल में रविवार को दो अलग-अलग हिंसक घटनाओं में कम से कम 31 कैदी मारे गए, जिसमें 27 की फांसी लगा कर या गला घोंटकर हत्या कर दी गई ।
इक्वाडोर की जेल सेवा, एसएनएआई के एक अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ये हमले हथियारबंद दंगाें के दौरान हुए, जिसमें 30 से अधिक कैदी घायल भी हुए। अधिकारी ने कहा, “ऐसा दाे अलग अलग हिंसक घटनाओं के दाैरान हुआ। पहले एक हथियारबंद संघर्ष में चार कैदियों की हत्या हुई, जबकि दूसरी घटना में 27 कैदियों को फांसी लगा कर या गला घाेंट कर मार दिया गया।”
अधिकारी ने बताया कि दंगे की शुरुआत तब हुई जब कुछ कैदियों ने अधिक सुरक्षा वाली जेल में स्थानांतरण का विरोध किया, जिसके बाद कैदियाें के गिरोहों के बीच झड़प हुई।
एल ओरो प्रांत स्थित माचला जेल, इक्वाडोर में कैदियाें की सबसे ज्यादा तादाद वाली जेलों में से एक है, जहां लगभग 5,000 कैदी हैं।
इस बीच एसएनएआई के अनुसार, घटना के दौरान जेल में आगजनी और तोड़फोड़ भी हुई, लेकिन सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, और जांच के लिए फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंची हैं।
इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने सोशल मीडिया पर अपने पाेस्ट में लिखा, “यह जेल हिंसा अस्वीकार्य है। हमारी सरकार गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी, जिसमें जेल सुधार और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनाती शामिल है।” नोबोआ ने जनवरी 2024 में घोषित “आंतरिक सशस्त्र संघर्ष” की स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि सेना को जेलों की निगरानी के लिए और अधिक अधिकार दिए जाएंगे।
यह घटना इक्वाडोर की जेलाें में लगातार बढ़ती हिंसा का नवीनतम उदाहरण है। सितंबर के अंत में माचला जेल में ही हुए एक अन्य हिंसक संघर्ष में 13 कैदी और एक जेल अधिकारी मारा गया था।
2022 से अब तक देश की जेलाें में हुए दंगों में 400 से अधिक कैदियों की मौत हो चुकी है, जो मुख्य रूप से लॉस चैगारिस और लॉस लोबोस जैसे 'ड्रग' गिरोहों के बीच संघर्ष का परिणाम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल