घायलों का हाल जानने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे अमित शाह, कहा- घटना की हर एंगल से हो रही जांच

युगवार्ता    10-Nov-2025
Total Views |
अमित शाह, गृह मंत्री


नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट में घायलों का हाल जानने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल पहुंचे हैं। अस्पताल पहुंचने पर गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस के सीपी सतीश गोलचा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। फिलहाल इस घटना को लेकर पूरे देश में हाई अलर्ट जारी है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।

पत्रकारों से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि इस घटना की हर एंगल से जांच हो रही है। यह कहना बहुत मुश्किल है कि घटना का कारण क्या था। जब तक विस्फोट स्थल से बरामद नमूनों का विश्लेषण एफएसएल और एनएसजी द्वारा नहीं किया जाता, तबतक इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। हम सभी पहलुओं की दृढ़ता से जांच करेंगे।अस्पताल सूत्रों के अनुसार घटना स्थल से एलएनजेपी अस्पताल में 30 लोगों को लाया गया था। घायलों की स्थिति भी बेहद गंभीर है। हर संभव इलाज किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि लाल किले के पास हुए विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत और 28 लोगों के घायल होने के खबर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags