पोर्टिमाओ ग्रां प्री: बेज़ेकी ने दिखाया दम, मार्केज़ और एकोस्टा को पछाड़कर दर्ज की शानदार जीत

युगवार्ता    10-Nov-2025
Total Views |
मार्को बेज़ेकी (अप्रीलिया रेसिंग)


पोर्टिमाओ, 10 नवंबर (हि.स.)।

मार्को बेज़ेकी (अप्रीलिया रेसिंग) ने रविवार को पोर्टिमाओ में आयोजित पुर्तगाल ग्रां प्री में शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरू से अंत तक रेस में बढ़त बनाए रखी और जबरदस्त जीत हासिल की। 25 लैप्स की इस रेस में बेज़ेकी ने एक भी गलती नहीं की। इस जीत के साथ उन्होंने चैम्पियनशिप में तीसरे स्थान की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वहीं, एलेक्स मार्केज़ (बीके8 ग्रेसिनी रेसिंग मोटोजीपी) और पेड्रो एकोस्टा (रेड बुल केटीएम फैक्ट्री रेसिंग) ने पोडियम पर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बेहतरीन शुरुआत: बेज़ेकी ने संभाली कमान

लाइट्स आउट होते ही बेज़ेकी ने पोल पोजीशन से शानदार शुरुआत की, जबकि एकोस्टा ने भी दमदार शुरुआत की लेकिन बढ़त हासिल नहीं कर सके। एलेक्स मार्केज़ तीसरे स्थान पर आए और फिर दूसरे लैप में एकोस्टा को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए। वहीं, फ्रैंको मोर्बिडेली (पार्टामिना इंद्युरो वीआर 46) शुरुआती लैप में टर्न-5 पर टक्कर का शिकार हुए लेकिन उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। इसी बीच जोआन मिर (होंडा एचआरसी कैस्ट्रॉल) तकनीकी खराबी के कारण दूसरे लैप में ही रेस से बाहर हो गए।

बीच की लड़ाई: पेको बान्याया की बदकिस्मती

फ्रांसेस्को बान्याया (डुकाटी लेनेवो टीम) चौथे स्थान पर थे, लेकिन लैप 11 में टर्न 10 पर क्रैश हो गए, जिससे उन्हें लगातार चौथे रविवार को डीड नॉट फिनिश (डीएनएफ) का सामना करना पड़ा। इससे उनके चैम्पियनशिप में तीसरे स्थान की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। इस दौरान फर्मिन एल्डेगुएर (बीके8 ग्रेसिनी रेसिंग मोटोजीपी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया, जबकि ब्रैड बिंडर (रेड बुल केटीएम) और फैबियो क्वार्टारारो (यामाहा) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

आखिरी लैप्स में रोमांच: एकोस्टा की वापसी

रेस के अंतिम चार लैप्स में पेड्रो एकोस्टा ने अपनी गति बढ़ाई और एलेक्स मार्केज़ के करीब पहुंच गए। हालांकि, आखिरी लैप तक मार्केज़ ने अपनी बढ़त बचाए रखी और दूसरा स्थान हासिल किया। इस बीच, आइ ओगुरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सातवां स्थान पाया, जो उनके लगातार दूसरे टॉप-10 फिनिश का संकेत है।

-अंत में बेज़ेकी का जलवा

अंतिम लैप में भी बेज़ेकी पूरी तरह नियंत्रण में रहे और बेहतरीन अंदाज़ में रेस खत्म की। उन्होंने 2025 सीज़न में अप्रैलिया को तीसरी जीत दिलाई — जो कि पहली बार है जब इस निर्माता ने एक ही सीज़न में तीन जीत दर्ज की हैं। एलेक्स मार्केज़ और एकोस्टा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

एल्डेगुएर ने चौथा स्थान बनाए रखा, बिंडर पांचवें स्थान पर रहे जबकि क्वार्टारारो छठे स्थान पर रहे — जो उनका 2022 के बाद पुर्तगाल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ओगुरा सातवें, दी जियान्नांटनियो आठवें और जोहान ज़ार्को नौवें स्थान पर रहे। रेड बुल केटीएम टेक 3 के पोल एस्पारगारो शीर्ष 10 में रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags