लाल किला के पास कार में धमाका : प्रधानमंत्री ने ली स्थिति की जानकारी, गृह मंत्री अमित शाह लगातार एजेंसियों के संपर्क में

युगवार्ता    10-Nov-2025
Total Views |
लाल किला मेट्रो स्टेशन के नजदीक कार में धमाका


नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। लाल किला के पास सोमवार को कार में हुए धमाके के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्थिति का जायजा लिया है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर घटना और सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली।

प्रधानमंत्री ने घटना को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएं ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से तुरंत बातचीत की और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और फॉरेंसिक विभाग की टीमों को तुरंत मौके पर भेजने के निर्देश दिए।

सूत्रों के अनुसार, अमित शाह ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियों को हर पहलू से जांच करने को कहा है। बताया गया है कि गृह मंत्री लगातार इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक और दिल्ली पुलिस आयुक्त के संपर्क में हैं, और पूरे घटनाक्रम की निगरानी कर रहे हैं।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, धमाका सोमवार को शाम सात बजे के करीब लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास एक संदिग्ध कार के अंदर हुआ। आसपास के इलाके को तत्काल सील कर दिया गया और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी अभियान शुरू किया। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम नमूने जुटा रही है।

सूत्रों ने बताया कि एनएसजी और एनआईए की टीमें दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर घटना स्थल की विस्तृत जांच कर रही हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी समीक्षा की जा रही है, ताकि विस्फोट से पहले और बाद की गतिविधियों का पता लगाया जा सके।

पुलिस ने फिलहाल इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि विस्फोट की प्रकृति कम तीव्रता की थी।

अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही धमाके के कारण और संभावित साजिश के बारे में स्पष्ट जानकारी दी जा सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags