लाल किले के पास हुए हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा ने जताया दुख

युगवार्ता    10-Nov-2025
Total Views |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आज शाम दिल्ली में हुए ब्लास्ट में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों। प्रभावित लोगों की अधिकारी मदद कर रहे हैं। मैंने गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा कि नई दिल्ली में हुए दुखद कार विस्फोट में हुई जान-माल की हानि से व्यथित हूँ। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि घायलों तक सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता पहुँचे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा, दिल्ली में कार ब्लास्ट की घटना बहुत दुखद और परेशान करने वाली है। दुख की इस घड़ी में मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।

हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए एलएनजेपी हॉस्पिटल ले जाया गया है। उल्लेखनीय है कि शाम सात बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास विस्फोट हुआ। धमाके के बाद कई वाहनों में आग लग गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags