कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली धमाके में मृतकों के प्रति जताई गहरी संवेदना

युगवार्ता    10-Nov-2025
Total Views |
खरगे, राहुल, प्रियंका


नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट मारे गए लोगों के प्रति कांग्रेस के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं जताईं।

मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि यह समाचार अत्यंत दुखद है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार कई कीमती जीवन खो गए हैं। इस दुख की घड़ी में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। उन्होंने सरकार से इस विस्फोट की त्वरित और पूरी जांच करने की मांग की, ताकि जिम्मेदारों को सजा मिल सके।

राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में कहा कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की खबर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है। इस हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु हुई। इस दुख की घड़ी में वे शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि दिल्ली में हुए इस धमाके में कई लोगों की मृत्यु और कई के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags